Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जिला पंचायत सीईओ ने गांव-गांव पहुंचकर लिया जायजा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के सघन मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत द्वारा योजनाओं की सतही जानकारी के लिए गांव-गांव पहुंचकर मौका निरीक्षण के साथ ही कलस्टर स्तर पर बैठक कर कार्यों का जायजा लिया जा रहा है। जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत अमृत सरोवर पुष्कर धरोहर एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की भौतिक स्थिति का जायजा विगत दिवस सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक गांव-गांव पहुंचकर लिया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने ग्राम पंचायत सेमरवार में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहायक यंत्री श्री सुगन्ध प्रताप सिंह सहित सेक्टर उपयंत्रियों को कैचमेंट एरिया ट्रीटमेंट व पौधरोपण के निर्देश दिए गए। साथ ही गठित उपयोगकर्ता समूह को मछली पालन हेतु आवश्‍यक प्रशिक्षण मत्स्य विभाग से दिलाने के निर्देश भी दिए गए। जिपं. सीईओ श्री रावत ने ग्राम पंचायत सेमरवार के प्रधानमत्री आवास योजना के हितग्राहियों के आवासों के यथास्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के सचिव को एक माह के अंदर निर्मित किए जा रहे पुराने आवासों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए व संबंधित हितग्राहियों को निर्माण कार्य पूर्ण कराने की समझाईश दी गई। उन्होंने ग्राम पंचायत खोलाड़ी मे पुष्कर धरोहर अभियान अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया व उक्त तालाब में पौधरोपण एवं घाट निर्माण स्थानीय उपलब्ध निर्माण सामग्री के आधार पर कराए जाने हेतु कहा गया। ग्राम पंचायत गोबरी में निर्माणाधीन अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा उपयोगकर्ता दल का गठन नहीं किए जाने पर सचिव एवं रोजगार सहायक को पद से पृथक करने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। गोबरी ग्राम के भ्रमण के दौरान जिपं. सीईओ ने निर्मित हो रहे हैण्डवाश यूनिट की गुणवत्ता मानक अनुसार नहीं पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत गौरेला एवं जमुड़ी में निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए कैचमेंट एरिया ट्रीटमेंट पौधरोपण करने को कहा गया। ग्राम जमुड़ी मे निर्मित अमृत सरोवर जो पूरी क्षमता में भरा हुआ पाया गया, जिसकी वेस्टवियर से पानी बाहर निकल रहा था, जिसका मौका मुआयना करते हुए जिपं. सीईओ श्री रावत ने निर्मित संरचना स्थल पर पर्यटन गतिविधि विकसित किए जाने की सम्भावनाओं पर आवश्‍यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए।    
                         27 जुलाई को ग्राम पंचायत पपरौड़ी में जनपद स्तरीय अमले के साथ सामुदायिक भवन में बैठक आयोजित कर अमृत सरोवर पुष्कर धरोहर अभियान मनरेगा अंतर्गत श्रमिकों का नियोजन, समय पर भुगतान, अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनांतर्गत समय पर हितग्राहियों के आवाास पूर्ण कराने के साथ-साथ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के कार्यों की समीक्षा के साथ ही योजना आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ग्राम पंचायत पपरौड़ी के पुष्कर धरोहर अभियान अंतर्गत चयनित ककरौहा तालाब के मेढ़ में प्लांटेशन एवं पुष्कर धरोहर में कराए गए कार्यों का एक्सपोजर विजिट टीम को कराया गया। एक्सपोजर विजिट के दौरान सामुदायिक प्लांटेषन शांतिधाम के बगल में रोपित प्लांटेशन स्टेडियम निर्माण का टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी पंचायत ग्रामीण विकास के अच्छे कार्य हैं उनका तकनीकी टीम मुआयना कर अच्छे कार्यों को अपने क्षेत्रों में भी अनुसरण करें ताकि ग्रामीण विकास की योजनाओं का लाभ नागरिकों को प्राप्त हो सके।

Post a Comment

0 Comments