Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

निकाय अनूपपुर,पसान,डोला,डूमरकछार,बनगवॉ में ईवीएम स्ट्रांग रूम सीलिंग की कार्यवाही सम्पन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के नगरीय निकाय अनूपपुर, पसान, डोला, डूमरकछार, बनगवॉ में आम निर्वाचन के मतदान के पश्‍चात् ईव्हीएम को स्ट्रांग रूम में रखकर सीलिंग की कार्यवाही देर शाम की गई। अनूपपुर नगरीय निकाय के लिए डाईट परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम के सीलिंग की कार्यवाही के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी, रिटर्निंग ऑफीसर एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह,एसडीएम कमलेश पुरी, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल तथा अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। इसी तरह नगरीय निकाय पसान, डोला, डूमरकछार, बनगवॉ के आम निर्वाचन मतदान के पश्‍चात् इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को स्ट्रांग रूम में सील किया गया। सीलिंग की कार्यवाही के दौरान संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, अभ्यर्थी सहित सुरक्षा बल मौजूद रहा। 

स्ट्रांग रूम परिसर 
की सुरक्षा के कडे़ प्रबंध


जिले के 5 नगरीय निकायों में 13 जुलाई को सम्पन्न हुए मतदान के उपयोग में लाई गई ईव्हीएम संबंधित नगरीय निकायों के स्ट्रांग रूम के सीलिंग की कार्यवाही के पश्‍चात् आगामी 20 जुलाई को प्रातः 9 बजे से होने वाली मतगणना हेतु निकाली जाएगी। स्ट्रांग रूम परिसर की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments