(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल के अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर एवं जीआरपी अनूपपुर की संयुक्त गश्त चेकिंग के दौरान रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म के अंतिम छोर में दो लावारिश बैग मिलने की सूचना पर टीम ने बैगों की चैकिंग की तो सभी की आँख फटी की फटी रह गई। जिसमें डेढ़ लाख से ऊपर का मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे जप्त कर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस संबन्ध में अपराध गुप्तचर शाखा के सहायक उपनिरीक्षक सी.एस.मिश्रा ने बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए.एन.सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन मे 11 जुलाई 2022 को अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर तथा जीआरपी अनूपपुर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान अनूपपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 एवम 4 के अमलाई छोर में दो लावारिश बैग मिली।चेक किये जाने पर दो बैग में लगभग 15 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई।मामले में अनूपपुर जीआरपी थाना में अपराध क्रमांक 041/22 धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट और शहडोल जीआरपी थाना में अपराध क्रमांक 60/22 एनडीपीसी एक्ट अलग अलग अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।

0 Comments