Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अकुआ गांव मे आकाशीय बिजली के चपेट में आने से वृद्ध की उपचार के दौरान मौत

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत 25 किलोमीटर दूर स्थित अकुआ गांव में शुक्रवार की रात तेज आंधी पानी के साथ आकाशीय बिजली पेड़ में गिरने से पेड़ के पास रुके एक वृद्ध की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेहोश हो गया।जिसे गंभीर स्थिति होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लाया गया जहां उसका उपचार के दौरान मौत हो गई,जिसकी सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
                          इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली अनूपपुर से 25 किलोमीटर दूर स्थित अकुआ गांव में शुक्रवार की देर रात 65 वर्षीय वृद्ध धन्तू पिता दन्तर सिंह गोड जो अपने खेत वाले घर से गांव वाले घर जा रहा था तभी रास्ते में अचानक आधी-तूफान के साथ पानी गिरने से रुका रहा।इसी दौरान तेज गरज के साथ अकाशीय बिजली के एक पेड़ में गिरने से चपेट में आने से धन्तू बेहोश हो गया,जिसे गांव की कुछ लड़के बेहोश स्थिति में पड़े होना देखकर उसके परिजनों को जानकारी दी,परिजनों द्वारा बेहोश धन्तू को देर रात ऑटो से जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार हेतु लाया गया जहां उपचार दौरान कुछ घंटे बाद ही धन्तू सिंह की मौत हो गई।ड्यूटी डाक्टर द्वारा घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस को दिए जाने पर पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से मृतक का शव परीक्षण कराने बाद कफन-दफन हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।इस दौरान मृतक के पुत्र हीरालाल सिंह गोड ने बताया कि शुक्रवार की रात 9 बजे के लगभग गांव के कुछ युवकों ने घर आकर उनके पिता को बेहोश स्थिति में रोड के किनारे पड़ा होना बताए जाने पर वह परिजनों के साथ स्थल पर पहुंच कर बेहोश स्थिति में पड़े पिता धन्तू सिंह को उठाकर घर लाए व ऑटो वाहन की व्यवस्था कर उन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार दौरान उनकी मौत हो गई।मृतक के कान एवं दोनों बाह के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसने के निशान रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments