अनूपपुर (अंंचलधारा) 10 जुलाई रविवार को ईद-उल-जुहा का त्यौहार होने से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए अनूपपुर ,चचाई , फुनगा, भालूमाडा,जैतहरी, वेंकटनगर, कोतमा ,बिजुरी ,राजनगर, राजेंद्रग्राम ,अमरकंटक , करन पठार थाना क्षेत्र अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार अपर जिला दंडाधिकारी सरोधन सिंह ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति संबंधित थाना क्षेत्रों के लिए की है।उन्होंने सभी नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट को निर्धारित थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।आदेश में कहा गया है कि अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यपालिक दंडाधिकारीयों के कार्य क्षेत्र में युक्तियुक्त परिवर्तन कर सकेंगे तथा अपने अनुभव अंतर्गत कानून व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी होंगे।

0 Comments