Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कल अमरकंटक नगर परिषद की होगी मतगणना जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में तैयारियां पूरी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) निकाय चुनाव के पहले चरण में 6 जुलाई 2022 को अनूपपुर जिले के अमरकंटक नगर परिषद में मतदान हुआ था जिसकी मतगणना का कार्य आज 17 जुलाई 2022 को प्रातः 09.00 बजे से अमरकंटक में प्रारंभ होगा।जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
            मतगणना स्थल पर व्यापक पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।पुलिस की निगरानी में स्ट्रांग रूम से ईवीएम राजनीतिक दल के उम्मीदवारों की मौजूदगी में बाहर निकाली जाएगी और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना स्थलों पर लाया जाएगा।हर चरण की गणना के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी।मतगणना स्थल की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी की जाएगी।रिटर्निंग ऑफिसर विजयी उम्मीदवारों को अंत में प्रमाणपत्र वितरित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments