(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं कार्ययोजना 2022 के पालन में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर एवं पौधरोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक शुक्ला, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार उइके,जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलावर सिंह, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित थे।
विधिक साक्षरता शिविर में बच्चों को विभिन्न विधिक विषयों जैसे - मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, यातायात नियम, गुड टच बेड टच और मोबाईल के सदुपयोग एवं दुरपयोग के बारे में बताया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर में बच्चों को विभिन्न विधिक विषयों जैसे - मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, यातायात नियम, गुड टच बेड टच और मोबाईल के सदुपयोग एवं दुरपयोग के बारे में बताया गया। साथ ही विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।
0 Comments