(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) विद्युत क्षेत्र देश के विकास की धुरी है और आजादी के अमृत महोत्सव के इस अवसर पर देश और विशेषतः मध्यप्रदेश मे विद्युत क्षेत्र में हुई उपलब्धियों को साझा करने के लिए उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा / 2047, कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा का आयोजन 25 से 30 जुलाई को मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में जिला प्रशासन के नेतृत्व में किया जाएगा। देश के 773 जिलों के लगभग 1546 स्थानों पर यह उत्सव मनाया जाएगा। इसी श्रंखला में अनूपपुर जिले में एनटीपीसी सिंगरौली के सहयोग से 26 जुलाई को ग्राम खुूटाटोला(जैतहरी) में व 29 जुलाई को ऊर्जा नगरी चचाई मे उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047 उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पिछले 8 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में देश एवं प्रदेश की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को सबके समक्ष साझा किया जाएगा। आयोजन में ऊर्जा विभाग से संबंधित विभिन्न विषय जैसे ऊर्जा सरंक्षण, विद्युतीकरण से मानव जीवन में परिवर्तन, कुसुम योजना आदि पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति एवं संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति आदि कार्यक्रम होंगे।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को दायित्व सोपे गए हैं।
कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी विंध्याचल सुपर थर्मल पावर विंध्यनगर सिंगरौली के उप महाप्रबंधक मानव संसाधन कन्हैयालाल ने बताया है कि 29 जुलाई को ऊर्जा नगरी चचाई में अपराहन 2 बजे से आयोजित उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य उर्जा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह होंगे।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को दायित्व सोपे गए हैं।
कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी विंध्याचल सुपर थर्मल पावर विंध्यनगर सिंगरौली के उप महाप्रबंधक मानव संसाधन कन्हैयालाल ने बताया है कि 29 जुलाई को ऊर्जा नगरी चचाई में अपराहन 2 बजे से आयोजित उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य उर्जा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह होंगे।
0 Comments