अनूपपुर (अंंचलधारा) कांग्रेस में मची गुटबाजी के कारण काफी विवादों के बाद कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष करतार सिंह ने सोशल मीडिया में जारी करते हुए सूची को विवादास्पद बना दिया। एक और जहां 15 वार्डों में 9 महिलाओं को स्थान दिया गया है वही सबसे बड़ी बात है की एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को कांग्रेस ने टिकट नहीं दी।जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई है।जबकि वहीं भारतीय जनता पार्टी ने दो मुस्लिम उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतार कर एक उदाहरण पेश किया है।जबकि सदियों से कहा जाता था कि मुस्लिम कांग्रेस का पक्षधर है उसके बावजूद कांग्रेस ने मुस्लिम को टिकट देना उचित नहीं समझा।जबकि कांग्रेश के अंदर अच्छी मजबूत हालत में जीतने लायक मुस्लिम उम्मीदवार मौजूद थे उसके बावजूद उनको टिकट नहीं दिया गया।कांग्रेस की अधिकृत सूची इस प्रकार है वार्ड नंबर -1- इंद्रवती,2- पुरुषोत्तम चौधरी,3- सरबजीत कौर,4- दीपक शुक्ला,5- सीमा,6- रामाधार,7- प्रवीण कुमारी,8- रीनू सोनी,9- अखिलेश,10- रानू कोल,11- राकेश गुप्ता,12- सरस्वती केसरवानी,13- सीमा द्विवेदी,14- पिंकी दाहिया,15- जितेंद्र सोनी प्रमुख है।
0 Comments