Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

डोला,डूमरकछार,बनगवॉ के चुनाव व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने लिया जायजा दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले के कोतमा अनुभाग अंतर्गत डोला, डूमरकछार, बनगवॉ नगरीय क्षेत्रों में निर्वाचन की आवश्‍यक तैयारियों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना द्वारा जायजा लिया गया। इस दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी मायाराम कोल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवेन्द्र सिंह बघेल तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
                  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक सुधार कार्य कराए जाने, कानून व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चुनाव के लिए उपयोग होने वाले शासकीय भवनों को व्यवस्थित कराये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों एवं मैदानी अमले से निर्वाचन तैयारी तथा मतदान केन्द्रों के मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर सुश्री मीना ने भ्रमण के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत विकासखण्ड कोतमा के निर्वाचन हेतु शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. कोतमा में बनाए गए स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया गया तथा प्राचार्य को आवश्‍यक दिशानिर्देश दिए। तत्पश्‍चात् नगरीय निकाय डोला, बनगवॉ, डूमरकछार में निर्वाचन को दृष्टिगत रख बनाए गए स्ट्रांग रूम तथा चुनाव सामग्री वितरण वापसी स्थल, नाम निर्देशन पत्र दाखिला स्थल तथा मतगणना स्थलों का जायजा लिया गया। उन्होंने इस अवसर पर निकायों के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों से चर्चा करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने तथा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आवश्‍यक अनुमतियां प्राप्त कर ही ध्वनि विस्तारक यंत्र आम सभाओं आदि का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।

Post a Comment

0 Comments