Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विश्व पर्यावरण दिवस पर नगरपालिका अनूपपुर ने पार्क में किया बृहद वृक्षारोपण

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2022 को नगरपालिका अनूपपुर ने नगर पालिका प्रशासक सुश्री सोनिया मीना एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में नगरपालिका अनूपपुर के पार्क में बृहद रूप से वृक्षारोपण किया।जिसमें नीम आंवला एवं फलदार वृक्ष लगाए गए एवं कहां गया की हमारा और आपका दायित्व है कि हम प्रकृति के साथ तालमेल को बनाए रखें।एक पेड़ अपका मन भी खुश रखेगा और आपके आसपास के वातावरण को भी शुद्ध रखेगा। कोरोना महामारी के समय आपने ऑक्सीजन के लिए, अपनों को परेशान होते देखा होगा।आप सोचिए अगर आप और हम सब एक-एक पेड़ लगाएं, तो कितने टन ऑक्सीजन बनेगी और जब तक जीवन रहेगा, तब तक यह पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते रहेंगे। एक तरह से आप अपने लिए ऑक्सीजन प्लांट तैयार करेंगे। हमारा पर्यावरण जितना स्वच्छ होगा, उतना ही बेहतर हमारा जीवन होगा। यदि हम पेड़ों का उपकार भूल जाएंगे, तो आने वाले समय में पछताएंगे। बदलते समय में प्रदूषण इतनी तेजी से बढ़ रहा है जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। अगर ऐसे ही प्रदूषण बढ़ता रहेगा, तो आने वाले कुछ वर्षो में हमारी पीढ़ियों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसी भयानक समस्या को दूर करने के लिए हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा करने का बीड़ा उठाना होगा।

Post a Comment

0 Comments