जि.पं. सीईओ श्री रावत
ने बैठक लेकर दिए निर्देश
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2022 के तहत चुनाव प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो, ताकि सुव्यवस्थित निर्वाचन की प्रक्रिया हो सके। उक्ताशय के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने जनपद अनूपपुर, कोतमा, पुष्पराजगढ़ के ग्राम स्तरीय अमले की बैठक लेते हुए दिए। उन्होंने बैठक में ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक को मतदान केन्द्रों के मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशानुसार करने के निर्देश दिए हैं।
श्री रावत ने कहा कि मतदान केन्द्र भवन सुव्यवस्थित होना चाहिए, जहाँ पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए रैम्प सुविधा, मतदान कार्मिक के ठहरने एवं भोजन के प्रबंध के साथ ही फर्नीचर की व्यवस्था तथा वर्षा ऋतु को देखते हुए मतदाताओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रख आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने ग्राम स्तरीय अमले को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की मतदान तिथि व मतदान समय के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराने के लिए डोंडी पिटवाने व पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधि आयोजित की जाए व मतदान करने शत प्रतिशत लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
0 Comments