(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी (पूर्व मुख्यमंत्री) के द्वारा जिला कांग्रेस अनूपपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी को बकहो नगर परिषद में पार्षद पद के दावेदारों के साथ बैठक करने के लिए प्रभारी नियुक्त किया था।इस आशय की जानकारी राजीव सिंह महामंत्री मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी प्रशासन ने उन्हें पत्र द्वारा दी थी।जिसके तारतम में 12 जून 2022 को प्रभारी मयंक त्रिपाठी जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह के साथ पहुंचकर पार्षद पद के दावेदारों के साथ बैठक की उनसे रूबरू हुए।बकहो नगर परिषद चुनाव संबंधित बैठक में काफी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं पार्षद पद के दावेदारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिसमें निर्णय लिया गया सभी वार्डों में आम सहमति बनाकर वार्ड पार्षद प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।प्रभारी मयंक त्रिपाठी ने कहा कि पहली बार नगर परिषद में चुनाव संपन्न होंगे और उनकी पूरी कोशिश होगी कि इस नगर परिषद में कांग्रेस अध्यक्ष विराजमान हो और सभी वार्डों के पार्षद भी कांग्रेस के निर्वाचित होकर बैठे।उन्होंने सभी दावेदारों से रूबरू चर्चा की उन्होंने कहा कि योग्य उम्मीदवारों को पूरा मौका दिया जाएगा।कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा एवं उनकी निष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए उनकी भूमिका सुनिश्चित की जाएगी।

0 Comments