(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार माह जून एवं जुलाई 2022 में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन सम्पन्न होंगे। निर्वाचनों में प्रचार-प्रसार हेतु अभ्यर्थी, राजनैतिक पार्टियों द्वारा वाहन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग की अनुमति हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसे दृष्टिगत रखते हुए अपर जिला दण्डाधिकारी सरोधन सिंह ने जिले के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में प्रचार-प्रसार हेतु अभ्यर्थी या राजनैतिक पार्टियों द्वारा प्रस्तुत ध्वनि विस्तारक यंत्र, वाहनों के उपयोग की अनुमति आवेदनों में संबंधित सभी एसडएम को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया है कि सभी एसडीएम अपने अनुभाग अंतर्गत प्रस्तुत आवेदनों की अनुमति राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निराकरण करेंगे व प्रस्तुत आवेदनों के संबंध में विधिवत पंजी का संधारण भी सुनिश्चित करेंगे।

0 Comments