(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत राज्य संस्थाओं के निर्वाचन में लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निग आफीसरों द्वारा पूरी कर ली गई है। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 11 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए, जिसमें वार्ड क्रमांक 2 से विनीता पति अनिल, सुशीला पति रामनारायण, सुनीता पति रमेश कुमार केवट, धनवती पति राकेश प्रसाद, पुष्पा चतुर्वेदी पति दिनेश प्रसाद चतुर्वेदी, वार्ड क्रमांक 3 से प्रभा सिंह राठौर पति श्यामनारायण राठौर, सविता सिंह राठौर पति राम सिंह राठौर, वार्ड क्रमांक 5 से ज्ञानेन्द्र सिंह पिता स्व.रामरुद्र प्रताप सिंह, वार्ड क्रमांक 06 से रामप्रसाद रौतेल पिता चिकनिया रौतेल, वार्ड क्रमांक 7 से मंगलदीन पिता स्व. मनीराम साहू, वन्दना द्विवेदी पति नारायण प्रसाद द्विवेदी शामिल है।
कलेक्टर एवं रिटर्निग आफीसर सुश्री सोनिया मीना द्वारा जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है, जिसके अनुसार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र वार्ड क्र. 01 अनुसूचित जाति महिला हेतु 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 अनारक्षित महिला हेतु 08 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 अनारक्षित महिला हेतु 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 अनुसूचित जनजाति महिला हेतु 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 अनारक्षित मुक्त हेतु 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 अनुसूचित जनजाति मुक्त हेतु 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 अनारक्षित मुक्त हेतु 11 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 अनुसूचित जनजाति मुक्त हेतु 09 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 अनुसूचित जनजाति महिला हेतु 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 अनुसूचित जनजाति महिला हेतु 8 अभ्यर्थी तथा वार्ड क्र. 11 अनुसूचित जनजाति मुक्त हेतु 9 अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची में शामिल हैं।
चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। चुनाव चिन्ह प्रमुख हैं तीर कमान, दो पत्तियां,उगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन, फावड़ा और बेलचा, बिजली का बल्ब, सिलाई मशीन, हाथ चक्की, टेबल फैन जैसे चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
कलेक्टर एवं रिटर्निग आफीसर सुश्री सोनिया मीना द्वारा जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है, जिसके अनुसार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र वार्ड क्र. 01 अनुसूचित जाति महिला हेतु 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 अनारक्षित महिला हेतु 08 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 अनारक्षित महिला हेतु 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 अनुसूचित जनजाति महिला हेतु 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 अनारक्षित मुक्त हेतु 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 अनुसूचित जनजाति मुक्त हेतु 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 अनारक्षित मुक्त हेतु 11 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 अनुसूचित जनजाति मुक्त हेतु 09 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 अनुसूचित जनजाति महिला हेतु 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 अनुसूचित जनजाति महिला हेतु 8 अभ्यर्थी तथा वार्ड क्र. 11 अनुसूचित जनजाति मुक्त हेतु 9 अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची में शामिल हैं।
चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। चुनाव चिन्ह प्रमुख हैं तीर कमान, दो पत्तियां,उगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन, फावड़ा और बेलचा, बिजली का बल्ब, सिलाई मशीन, हाथ चक्की, टेबल फैन जैसे चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।

0 Comments