Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ट्रेन बंद होने से संसदीय क्षेत्र के लोगों को मिल रही हैं सुविधाएं सांसद ने रेलमंत्री को लिखा कहां से चले ट्रेन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) शहडोल संसदीय क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि उसको ऐसा जनप्रतिनिधि मिला है जिसके कारण लोगों को रेल सुविधाएं नहीं मिल रही।रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमाद्री सिंह ने पत्र लिखकर इस बात का लेख किया है की ट्रेन बंद होने से संसदीय क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं मिल रही है जिसके कारण रेल मंत्री चाह कर भी शहडोल संसदीय क्षेत्र को रेल सुविधाएं दे पाने में असमर्थ हैं।क्योंकि यहां की सांसद इस बात का उल्लेख अपने पत्र में कर रही है की लोगों को ट्रेन बंद होने से सुविधाएं मिल रही हैं।शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद 12 पत्रांक-224/2022 दिनांक 28/03/2022 को पत्र रेल मंत्री के नाम देती हैं उसमें उल्लेख करती हैं कि गाड़ी संख्या 11265/11266 अम्बिकापूर-जबलपुर, 51753/51754 चिरिमिरी- रीवा चिरिमिरी, चिरिमिरी- चंदिया- चिरिमिरी (58221/58222), चिरिमिरी-कटनी चिरिमिरी (51606/51605), चिरिमिरी-दुर्ग-चिरिमिरी (28242/ 2824), चिरिमिरी भोपाल (स्लिप) 58220/58221 का परिचालन पुनः आरम्भ करने बाबत और उसी पत्र में आगे लेख करती हैं कि विषयान्तर्गत लेख है कि शहडोल संसदीय क्षेत्र का बहुत बड़ा हिस्सा कोयलांचल क्षेत्र के अंतर्गत आता है कोयलांचल क्षेत्र में विभिन्न प्रांतों के लोग रहते हैं और उक्त ट्रेनों के बंद होने से संसदीय क्षेत्र के नागरिकों को कई प्रकार की सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस तरीके से एक सांसद का पत्र लिखना कितना उचित है इसका फैसला जनता को करना है।सांसद को तो यह भी नहीं मालूम चिरमिरी से दुर्ग कोई ट्रेन नहीं चलती लेकिन वह चिरमिरी से दुर्ग ट्रेन की बात कर रही है।धन्य है शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद जिन्हें इतनी भी जानकारी नहीं है वह कहां से लोगों को सुविधा दिला पाएंगी।

Post a Comment

0 Comments