(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिशा निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जन जागरूकता लाने हेतु ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है, जिसका प्रमुख उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण के प्रति लोगों को साक्षर बनाकर लोगों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जन जागरूकता लाना है।अनूपपुर जिले में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में इस अभियान के संचालन हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है।ऊर्जा संरक्षण के प्रति लोगों को मोबाईल एप उषा के माध्यम से ऊर्जा बचत के प्रति साक्षर बनाया जा रहा है, जिसके तहत शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में ऊर्जा साक्षरता अभियान अंतर्गत प्रतिभा ग्रामीण विकास संस्था अनूपपुर द्वारा पोस्टर पेंटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस.के.परस्ते, हरिओम शर्मा, संतोष साहू, अंजली मिश्रा, पुष्पा चौरसिया, इसरत जहाँ आदि सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में पल्लवी सिंह ने प्रथम स्थान, नेहा देवी ने द्वितीय स्थान एवं स्वाति रौतेल ने तृतीय स्थान प्राप्त की। इसी तरह उषा साक्षरता अभियान अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता में दीपा राठौर ने प्रथम स्थान, कुमकुम रजक ने द्वितीय स्थान, सीना ध्यानी ने तृतीय स्थान प्राप्त की। दोनों विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को प्रतिभा ग्रामीण विकास संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा साक्षारता एप्प (उषा) के सम्बंध में मोहनलाल पटेल द्वारा जानकारी प्रदान की गई।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में पल्लवी सिंह ने प्रथम स्थान, नेहा देवी ने द्वितीय स्थान एवं स्वाति रौतेल ने तृतीय स्थान प्राप्त की। इसी तरह उषा साक्षरता अभियान अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता में दीपा राठौर ने प्रथम स्थान, कुमकुम रजक ने द्वितीय स्थान, सीना ध्यानी ने तृतीय स्थान प्राप्त की। दोनों विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को प्रतिभा ग्रामीण विकास संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा साक्षारता एप्प (उषा) के सम्बंध में मोहनलाल पटेल द्वारा जानकारी प्रदान की गई।
0 Comments