Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जबलपुर अंबिकापुर,बिलासपुर रीवा, बिलासपुर भोपाल बिलासपुर ट्रेन सुविधा आज से शेष निरस्त कल से प्रारंभ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन एवं सीआईसी रेल सेक्शन में गत 28 मार्च से 3 मई 2022 तक एवं बिलासपुर शहडोल बिलासपुर के मध्य 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक निरस्त की गई मेमू ,पैसेंजर ,एक्सप्रेस ट्रेन अब प्रारंभ होने लगी।बिलासपुर शहडोल एवं शहडोल बिलासपुर मेमू 1 मई से प्रारंभ हो गई।वही जबलपुर अंबिकापुर, बिलासपुर रीवा, बिलासपुर भोपाल बिलासपुर ट्रेन आज 4 मई से प्रारंभ हो रही है।शेष रीवा बिलासपुर, अंबिकापुर जबलपुर कल 5 मई से प्रारंभ हो जाएगी।इन ट्रेनों के प्रारंभ होने से यात्रियों को होने वाली परेशानियों से काफी हद तक निजात मिलेगा।लेकिन कोरोना काल से बंद ट्रेनें अभी पटरी से काफी दूर है।पता चला है कि रेलवे बोर्ड इन ट्रेनों को चलाने के लिए प्रयासरत है।कोयले को प्राथमिकता के चलते कुछ विलंब हो रहा है लेकिन संभावना है कि 20 मई के बाद या फिर 1 जुलाई 2022 से नवीन समय सारणी के साथ बंद पड़ी ट्रेनों को फिर से चालू किया जाएगा एवं पुराने स्टॉपेज सभी बहाल करते हुए ट्रेनें चलाई जाएंगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर शहडोल बिलासपुर 08740/08739 ट्रेन 1 मई 2022 से प्रारंभ हो चुकी है।वही ट्रेन नंबर 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर आज 4 मई 2022, ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर रीवा 4 मई 2022, ट्रेन नंबर 18248 रीवा बिलासपुर 5 मई 2022, ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस 4 मई 2022 एवं ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस 5 मई 2022 से प्रारंभ होंगी।

Post a Comment

0 Comments