(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 18 मई 2022 को मध्यान्ह पश्चात 4 बजे से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से हितलाभ राशि का अंतरण किया जाएगा राज्य स्तरीय आयोजन को वेबकास्ट लिंक के माध्यम से देखा और सुना जा सकेगा। उक्त कार्यक्रम को ग्राम पंचायत, ब्लाक व जिला स्तर पर लाइव प्रसारण के माध्यम से दिखाए जाने के संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम को देखने एवं सुनने के लिए हितग्राहियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, कृषकों से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के कार्यक्रम को लाइव देख कर सहभागी बनने की अपील की गई है।

0 Comments