(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्डों में कैम्प कर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं तथा लोगों को आयुष्मान कार्ड से होने वाले फायदे भी शासकीय सेवकों के द्वारा बताए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान कार्ड के धारकों को देश के अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त उपचार की सुविधा मुहैया कराई जाती है। जिलेवासियों से अपनी पात्रतानुसार आयुष्मान कार्ड के लिए अपना पंजीयन सुनिश्चित करने की अपील की गई है। नगरीय क्षेत्र में नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायकों से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
0 Comments