(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) साप्ताहिक जनसुनवाई में जिले भर के विभिन्न अंचलों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली के समक्ष प्रस्तुत किए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
साप्ताहिक जनसुनवाई में बाबूलाल पनिका निवासी कोतमा ने आराजी का नक्शा- तर्मीम कराए जाने बावत, अमलकर जोगी ग्राम कोलमी फुनगा ने शासकीय तालाब से अवैध कब्जा हटाए जाने बावत, राजेश कुमार ग्राम बहपुर ने गांव में पानी की समस्या के समाधान के सम्बंध में, बिहारीलाल पंडा निवासी सामतपुर अनूपपुर ने त्रिमूर्ति मढ़िया वार्ड नंबर 06 के बाउंड्रीवाल करवाये जाने के संबंध अपना आवेदन देकर समस्या का निराकरण करने की अपेक्षा व्यक्त की। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने आवेदकों की समस्याएं सुनते हुए उनके निराकरण कार्यवाही के लिए आवेदन को दर्ज करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए गए ।
साप्ताहिक जनसुनवाई में बाबूलाल पनिका निवासी कोतमा ने आराजी का नक्शा- तर्मीम कराए जाने बावत, अमलकर जोगी ग्राम कोलमी फुनगा ने शासकीय तालाब से अवैध कब्जा हटाए जाने बावत, राजेश कुमार ग्राम बहपुर ने गांव में पानी की समस्या के समाधान के सम्बंध में, बिहारीलाल पंडा निवासी सामतपुर अनूपपुर ने त्रिमूर्ति मढ़िया वार्ड नंबर 06 के बाउंड्रीवाल करवाये जाने के संबंध अपना आवेदन देकर समस्या का निराकरण करने की अपेक्षा व्यक्त की। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने आवेदकों की समस्याएं सुनते हुए उनके निराकरण कार्यवाही के लिए आवेदन को दर्ज करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए गए ।
लंबित प्रकरणों के
निराकरण के निर्देश
निराकरण के निर्देश
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने विभिन्न विभागों के ज्यादा संख्या में लंबित आवेदन उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जनजाति कार्य विभाग, श्रम, स्वास्थ्य निर्माण विभाग एवं विकास विभागों, महिला बाल विकास अधिकारियों को दर्ज आवेदन का निराकरण कर ग्रेडिंग सुधार के संबंध में दिशा निर्देश दिए।

0 Comments