(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण नहीं करने पर जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व), जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त, कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधीक्षक, समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ, समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि आवेदनों के निराकरण की समीक्षा अगले जनसुनवाई में की जाएगी। कलेक्टर सुश्री मीना ने सर्व संबंधितों को निर्देशित किया है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में गम्भीरता लेते हुए प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा आगामी जनसुनवाई में प्रकरणों के निराकरण की जानकारी साथ में लाना सुनिश्चित करें। विदित हो कि जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त होते हैं, उन्हें सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज किया जाता है। इन आवेदनों की समीक्षा शासन स्तर से सीएम हेल्प लाइन की तर्ज पर की जाती है।

0 Comments