(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कोतवाली अनूपपुर से 10 कि.मी.दूर स्थित ग्राम पंचायत पसला के मैरटोला में रविवार 15 मई की शाम मवेशियों को पानी पिलाने के लिए कुआं से पानी निकाल रहे 25 वर्षीय युवक अचानक रस्सी तथा पानी के डिब्बे के साथ कुएं में गिर गया।कुआ मे कुछ गिरने की आवाज सुनते हुए आस-पड़ोस के लोग पहुंचे तथा युवक को कुएं से बाहर निकाला गया।कुछ देर बाद युवक की मौत हो जाने पर परिजनों द्वारा कोतवाली अनूपपुर को सूचना दी गई।इस सम्बंध मे मिली जानकारी अनुसार ग्राम पसला के मैरटोला निवासी रघुनंदन सिंह गोड़ का 25 वर्षीय पुत्र नन्दे सिंह रविवार की शाम 05.30 बजे के लगभग घर के पास खेत में स्थित कुआं से अपने पालतू मवेशियों को पानी पिलाने के लिए रस्सी तथा प्लास्टिक के डिब्बे से पानी निकाल कर दे रहा था।इसी दौरान अचानक रस्सी तथा डिब्बे के साथ कुएं में गिर गया तथा पानी में डूब गया।कुआं के अंदर से तेज आवाज आते सुन पड़ोस में सब्जी तोड़ रही तीरथ बाई कुआ मे जाकर देखा हो-हल्ला करने पर घर मे काम कर रहे पिता रधुनन्दन सिंह पहुंच कर देखे तो नन्हो-सिंह कुएं के अन्दर तडफ रहा था जिसे हो हल्ला करने पर आस-पड़ोस के लोगो पहुंचने पर उसे कुएं से बाहर निकाला गया।किंतु कुछ देर बाद ही नन्हे सिंह की मौत हो गई जिसकी सूचना परिजनों द्वारा कोतवाली अनूपपुर में किए जाने पर पुलिस के द्वारा देर रात होने से मृतक के शव को सुरक्षित स्थान पर रखकर सोमवार की सुबह मृतक के शव का पंचनामा घटनास्थल का मुआयना एवं गवाहों के कथन लेकर मृतक के शव का पीएम जिला चिकित्सालय के डॉक्टर से कराते हुए शव के कफन दफन हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई। इस दौरान परिजनों तथा पड़ोसियों ने यह भी बताया कि मृतक को दो-तीन वर्षों से मिर्गी की बीमारी रही है जिससे उसे कभी-कभी मिर्गी के झटके आते रहे हैं मृतक का पिछले वर्ष विवाह हुआ है जो खेती वाड़ी का काम करता रहा है।

0 Comments