Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बंद ट्रेनें फिर से होगी बहाल कुछ 24 तो कुछ 25 से आ जाएंगी पटरी पर यात्रियों को मिलेगी राहत


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) 28 मार्च 2022 से लगातार निरस्त रह रही ट्रेन अब 24 एवं 25 मई से पटरी पर दौड़ने लगेगी जिससे रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।स्कूल,कॉलेज, कोचिंग, डेली अप डाउन एवं व्यापार के सिलसिले में आने जाने वाले सभी लोगों को राहत की सांस मिलेगी।पूर्व में रेलवे ने 28 मार्च से 3 मई 2022 तक ट्रेनों को यह कहकर बंद किया था कि रेलवे प्रशासन द्वारा विभिन्न सेक्सन में अधोसंरचना विकास से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं इस कार्य के फल स्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा और ट्रेनें 3 मई तक पूरी तरह से बंद हो गई।उसके बाद ट्रेन 4 मई को प्रारंभ हुई फिर रेलवे बोर्ड का आदेश आ गया कि 5 मई से 24 मई तक फिर से ट्रेनें बंद रहेंगी।मात्र 1 दिन ट्रेन चलकर फिर से बंद हो गई जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा अधिक राशि देकर सड़क मार्ग से अप डाउन करना पड़ा।अब फिर से लोगों में आशा का संचार हुआ है कि 24 एवं 25 मई से पुनः ट्रेन पटरी पर आ रही है लेकिन वही इस बात की फिर चिंता है कि कहीं फिर से पटरी पर आते ही ट्रेन बंद होने की अवधि आगे ना बढ़ा दी जाए।24 एवं 25 मई से जिन ट्रेनों को प्रारंभ होना है उसमें प्रमुख ट्रेन इस प्रकार हैं- ट्रेन नंबर 11265 मदन महल अंबिकापुर 24 मई, 11266 अंबिकापुर मदन महल 25 मई, 18235 एवं 18236 भोपाल बिलासपुर भोपाल 25 मई, 18247 बिलासपुर रीवा 24 मई, 18248 रीवा बिलासपुर 25 मई, 08739 एवं 08740 शहडोल बिलासपुर शहडोल 25 मई 2022 से पटरी पर आ जाएगी। जिससे यात्रियों को आने जाने में सुविधा होगी।बताया गया कि 29 जून 2022 के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ट्रेनों में जनरल टिकट सुविधा बहाल कर दी जाएगी।इसके साथ ही 1 जुलाई 2022 से कोरोना कॉल से बंद पड़ी ट्रेन भी पटरी पर आ जाएंगी एवं पूर्ववत स्टॉपेज भी सभी स्टेशनों के बहाल कर दिए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments