Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

यात्री ट्रेन प्रारंभ होने से यात्रियों को मिली राहत 2 साल से बंद ट्रेनों को चलाने की मांग

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे के अधोसंरचना के कार्य को लेकर 28 मार्च से 3 मई तक बंद की गई ट्रेनों को प्रारंभ कर दिए जाने से यात्रियों को काफी हद तक राहत मिली है।वहीं यात्रियों ने कोरोना काल से लगभग 2 साल हो गए बंद पड़ी ट्रेनों को प्रारंभ करने की मांग की है।जिन ट्रेनों में प्रमुख है चिरमिरी कटनी शटल, रीवा चिरमिरी, चिरमिरी चंदिया, चिरमिरी अनूपपुर, अंत्योदय एक्सप्रेस आदि प्रमुख ट्रेनों में है।4 मई 2022 को जो ट्रेनें प्रारंभ हो गई है उसमें प्रमुख रूप से भोपाल बिलासपुर,बिलासपुर भोपाल, जबलपुर अंबिकापुर ,बिलासपुर रीवा।इसके साथ ही  5 मई से अंबिकापुर जबलपुर, रीवा बिलासपुर ट्रेन भी प्रारंभ हो जाएगी।निश्चित ही इन ट्रेनों के प्रारंभ होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी लेकिन छोटे-छोटे स्टेशनों के यात्री आज भी 2 साल बाद परेशान हैं क्योंकि छोटे स्टेशनों पर कोई भी ट्रेन नहीं रुक रही।वही जैतहरी, बिरसिंहपुर पाली, नरोजाबाद,उमरिया, चंदिया में कई ट्रेनों के स्टॉपेज अभी तक घोषित नहीं किए गए जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन एवं पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन को चाहिए कि रुकी हुई ट्रेनों को प्रारंभ करें और पुराने स्टॉपेज सभी ट्रेनों के बहाल करें जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके।

Post a Comment

0 Comments