Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अवैध शराब के विरुद्ध जिले भर में पुलिस की कार्यवाही 15 प्रकरण में 15 आरोपी गिरफ्तार 50 हजार की शराब जप्त

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में अवैध मादक पदार्थ शराब के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
            जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा दिनांक 21/05/2022 को अवैध मादक पदार्थ शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली में 01 आरोपी के विरुद्ध 01 प्रकरण, अमरकंटक 02 आरोपियों के विरुद्ध 02 प्रकरण, थाना जैतहरी 02 आरोपियों के विरुद्ध 02 प्रकरण, थाना भालूमाडा 02 आरोपियों के विरुद्ध 02 प्रकरण, थाना कोतमा 02 आरोपियों के विरुद्ध 02 प्रकरण, थाना बिजुरी 03 आरोपियों के विरुद्ध 03 प्रकरण, थाना राजेन्द्रग्राम 01 आरोपियों के विरुद्ध 01 प्रकरण, चचाई में 01 आरोपियों के विरुद्ध 01 प्रकरण, करनपठार में 01 आरोपियों के विरुद्ध 01 प्रकरण आबकारी एक्ट की धारा 34(क) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।                                                                                   इस प्रकार कुल 15 प्रकरणों में 15 आरोपियों को गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वियर 18 नग, जीनियस 24 पाव, माउन्टेन केन 06 ली, गोवा 18 पाव, देशी मदिरा मसाला 114 पाव, देशी मदिरा प्लेन 55 पाव, ब्लूचिप 08 नग, एमडी 06 ली, आरएस 04 पाव, बीपी 09 पाव, एवं महुआ शराब 27 लीटर कुल कीमत 50 हजार रुपये का शराब जप्त किया गया है। 
                 सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  अखिल पटेल के निर्देशन,अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल,एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता एवं समस्त थाना प्रभारियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments