Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जनरल विपिन रावत स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल डे- नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 मई को समापन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जनरल विपिन रावत स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल डे- नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल एवं दीप इवेन्ट मैनेजमेंट एण्ड इण्टरटेनमेंट के सौजन्य से विगत 28 अप्रैल 2022 से रेलवे मैदान में खेला जा रहा है।जिनमें 32 टीमों ने इस किक्रेट टूर्नामेंट में भाग लिया है फाइनल मैच 13 मई 2022 को खेला जाएगा।
रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल के शाखा सचिव बालकृष्ण बंगारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के पंचशील कार्यक्रम के तहत यह डे- नाईट किक्रेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है।जिसमें दीप इवेन्ट मैनेजमेंट एण्ड इण्टरटेनमेंट के डायरेक्टर दीप श्रीवास्तव खेल संयोजक है , रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी , बिलासपुर मंडल समन्वयक बी. कृष्ण कुमार , केन्द्रीय कोषाध्यक्ष दीलीप कुमार स्वाइन मुख्य मार्गदर्शन में यह टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।इस किक्रेट टूर्नामेंट के संरक्षक व संयोजक संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव का योगदान महत्वपूर्ण है।
जनरल विपिन रावत स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता को विजेता शिल्ड के साथ 41000 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 21000 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इस राज्य स्तरीय टेनिस बाल डे-नाईट किक्रेट टूर्नामेंट में रेलवे एवं अन्य शहरों से आए किक्रेट खिलाड़ी को अपने प्रतिभा दिखने का अच्छा अवसर मिला।आयोजन में दर्शकों की भारी भीड़ किक्रेट टूर्नामेंट का आनंद ले रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments