Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ग्राम चिल्हारी की लाडली लक्ष्मी व शौर्या दल की सदस्य तैयबा ने बढ़ाया मान 10 वीं में 82.6 प्रतिशत मिले अंक

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत चिल्हारी की लाडली लक्ष्मी तैयबा खातून ने कक्षा 10 वीं में 500 अंक में से 413 अंक लाकर लाडली लक्ष्मी बालिका होने का गौरव बढ़ाया है। तैयबा खातून ग्राम चिल्हारी के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अफसाना बेगम की दत्तक पुत्री हैं। उन्होंने तैयबा को वैधानिक रूप से गोद लिया है। अफसाना बताती हैं कि 15 मई 2007 तैयबा की जन्म तिथि है। एक वर्ष की जब तैयबा थी, तो उन्होंने उसे दत्तक पुत्री के रूप में ग्रहण कर लिया। तब से अब तक तैयबा अफसान बेगम के संरक्षण में है। अफसाना पिता एवं माता का दोनो का दायित्व निर्वहन करते हुए लाडली बिटिया को पूरा स्नेह देते हुए उसके प्रगति के लिए सतत प्रयत्नशील रहती हैं। बेटी तैयबा पढ़ने में होशियार थी, तो उसने गांव से निकलकर जिला मुख्यालय अनूपपुर के उत्कृष्ट विद्यालय में एडमिशन लिया और ग्राम चिल्हारी से शा. उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर तक पढ़ाई के लिए प्रतिदिन का श्रमपूर्ण आना-जाना स्वयं किया। विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने पढ़ाई को मिशन बनाकर मिशाल कायम कर दी। उन्हें संघर्ष के रास्ते पर चलकर कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में 82.6 प्रतिशत अंक मिले हैं, जो उल्लेखनीय है। बेटी तैयबा को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ भी प्राप्त हो रहा है। उन्हें योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ मिला है। लाडली लक्ष्मी तैयबा खातून महिला बाल विकास विभाग द्वारा गठित शौर्या दल की भी सदस्य हैं। तैयबा मध्यप्रदेश शासन द्वारा लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के लिए किए जा रहे सद्प्रयासों की सराहना करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार ज्ञापित करती है।

Post a Comment

0 Comments