ग्राम लालपुर में ग्राम गौरव
दिवस के साक्षी बने केंद्रीय मंत्री
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के अनुरूप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में कुशल शासकीय प्रबंधन से शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन कर गांव-गांव का विकास किया जा रहा है यह देखकर मैं अभिभूत हूँ। उक्ताशय के विचार भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत लालपुर (पूर्व) में ग्राम गौरव दिवस व शासकीय कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों से समीक्षा एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रमुख श्रीमती रूपमती सिंह, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, ग्राम पंचायत लालपुर (पूर्व) की प्रधान श्रीमती कलावती टांडिया, एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. त्रिपाठी सहित पंचायत राज पदाधिकारीगण व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। केन्द्रीय राज्यमंत्री का ग्रामीणों ने जनजातीय परम्परा के अनुरूप भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए भारत सरकार व मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। नवाचारों के परिणाम भी बेहतर है। उन्होंने जरूरतमंदों के हित संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासो की मुक्त कंठ से सराहना की।
उन्होंने कहा कि कोरोना की वैश्विक महामारी में भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश की सरकार ने जनता की चिन्ता की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे आकर जन कल्याण की जो मदद की, चुनौती से संघर्ष किया वह प्रेरणादायी है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान को संवेदनशील, जनता के प्रति सदैव चिन्तित और सतत जनहित में समर्पित रहने वाले जननायक की उपाधि से विभूषित किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, सामाजिक सुरक्षा की वृद्धावस्था पेंशन योजना, संबल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना आदि का उल्लेख करते हुए राज्य सरकार द्वारा जनहित में योजना के क्रियान्वयन के किए जा रहे प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने केन्द्रीय मंत्री श्री चौबे को सरकार की शासकीय योजनाओं के जिले में क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी का ब्यौरा दिया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण अभ्युदय नवाचार योजनाओं के संदर्भ में जानकारी देते हुए कार्ययोजना की प्रति ग्राम प्रधान के हाथों केन्द्रीय राज्यमंत्री को भेंट कराई।
केन्द्रीय मंत्री ने ग्रामीणों को वितरित किए हितलाभ केन्द्रीय वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने ग्राम लालपुर (पूर्व) के ग्राम गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्न योजना के तहत सुनीता बाई, अधारी लाल, कमल सिंह, बाला सिंह को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण तथा बहादुर सिंह, दुलहरा बाई, श्यामा बाई, रामचन्द्र, फूलबाई, भानमती को सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्रक भेंट किया। उन्होंने संबल योजना, लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया।
स्वास्थ्य कर्मी
किए गए सम्मानित
किए गए सम्मानित
कोविड वैश्विक महामारी के दौर में सराहनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने सम्मानित किया।
0 Comments