(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला मुख्यालय अनूपपुर के अमरकंटक चौराहे के पास 11.30-12.00 बजे के लगभग अमरावती (महाराष्ट्र) का अशोक लीलैंड ट्रक नंबर MH46 BU 0263 जो अनूपपुर आकर फल दुकानदार के यहां अंगूर खाली करके प्लास्टिक के खाली कैरेट लेकर वापस जा रहा था। वह अमरकंटक चौराहा में एक बेल्डिंग की दुकान में ट्रक रोककर बेल्डिंग कराया एवं उसके बाद वहां से जैसे ही आगे की ओर निकला एवं ट्रक को किनारे खड़ा करके होटल में नाश्ता करने चला गया एवं कुछ देर में ही देखा कि पीछे के हिस्से से आग और धुंआ दिख रही है ट्रक ड्राइवर और आसपास के दुकानदार कुछ समझ पाते कि देखते ही देखते ट्रक में आग बहुत तेज से फैल गई और देखते ही देखते प्लास्टिक के कैरेट के कारण बहुत ही जल्द आग पकड़ ली। ट्रक में आग जलता देख लोगो ने नगरपालिका फायर ब्रिगेड और कोतवाली कॉल किया और मोहल्ले वासी बाल्टी में पानी भर भरकर ट्रक की आग बुझाने लगे कुछ लोग घर का बोर चालू करके पाइप के द्वारा ट्रक की आग बुझा दी।मगर घटना स्थल से मात्र 2 किलोमीटर दूर नगरपालिका से फायर ब्रिगेड 45 मिनट बाद पहुँचा। तब तक आग 80 प्रतिशत बुझ चुकी थी। ट्रक में रखे सामान और ट्रक का लाखो का नुकसान हुआ है। मगर बड़ी घटना होते हुए बच गई।
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी कोतवाली प्रभारी प्रवीण साहू अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए एवं फायर ब्रिगेड को कॉल करके पुलिस बल सहित मोर्चा संभाल लिया लेकिन मोहल्ला वासियों की सूझबूझ के कारण आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया
0 Comments