(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह 25 अप्रैल से 28 अप्रैल 2022 तक जिले के भ्रमण में रहेंगे। मंत्री श्री सिंह 25 अप्रैल को प्रातः 11.30 बजे परासी से जमुना के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 12.00 बजे जमुना पहुँचकर जमुना में 337.95 लाख लागत के शा.उ.मा.वि. भवन का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 02.00 बजे जमुना से पयारी नम्बर 01 के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 02.30 बजे पयारी नम्बर 01 पहुँचकर शा.उ.मा.वि. पयारी क्र. 01 के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। शाम 04.00 बजे पयारी नं. 01 से फुनगा के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री श्री सिंह शाम 04.15 बजे फुनगा पहुँचकर फुनगा में 331.31 लाख लागत के आदि.सी.वा. छात्रावास का शिलान्यास एवं शा.उ.मा.वि. फुनगा में नवनिर्मित 05 अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण करेंगे। शाम 05.30 बजे फुनगा से मझगवां के लिए प्रस्थान करेंगे एवं शाम 05.45 बजे मझगवां पहुँचकर 29 लाख लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन एवं धनपुरी जलाशय का निरीक्षण करेंगे। शाम 06.30 बजे मझगवां से धनगवां (पश्चिम) के लिए प्रस्थान करेंगे एवं शाम 06.45 बजे धनगवां (पश्चिम) पहुँचकर धनगवां में 22 लाख लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमि पूजन, 13 लाख लागत के शा.प्रा. शाला शारदा कालोनी धनगवां का भूमि पूजन एवं प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 127 लाख लागत से निर्मित पानी टंकी एवं नल-जल योजना का लोकार्पण करेंगे। मंत्री श्री सिंह रात्रि 07.30 बजे धनगवां से परासी के लिए प्रस्थान एवं वहाँ रात्रि विश्राम करेंगे।
खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह 26 अप्रैल को प्रातः 11.00 बजे परासी से बम्हनी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 12.00 बजे बम्हनी पहुँचकर बम्हनी में 13.72 लाख लागत के शा.प्रा. शाला डिण्डौरी टोला, 13.72 लाख लागत के शा.प्रा. शाला बरटोला में बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण, प्रमोद महरा के घर से कठना की ओर पहुँच मार्ग का शिलान्यास, बम्हनी से धनपुरी पहुँच मार्ग में निर्मित ग्रेवल मार्ग का लोकार्पण, 337.96 लाख लागत के शा.उ.मा.वि. बम्हनी में नवीन भवन का शिलान्यास एवं आ.ज.क. मद से 10 लाख लागत के बालक छात्रावास बम्हनी के बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण करेंगे। खाद्य मंत्री श्री सिंह दोपहर 3 बजे बम्हनी से छिल्पा के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 03.15 बजे छिल्पा पहुँचकर 7 लाख लागत के नवनिर्मित पी.सी.सी. सड़क निर्माण चिड्डू बैगा के घर से तमू के घर की ओर पहुँच मार्ग का लोकार्पण, फुनगा सेमरिहा मुख्य मार्ग से पतेराटोला होते हुए बम्हनी पहुँच मार्ग मनरेगा मद से स्वीकृत ग्रेवल मार्ग का शिलान्यास, शासकीय हाईस्कूल छिल्पा में 14-14 लाख लागत के नवनिर्मित बाउण्ड्रीवाल पार्ट 01 एवं पार्ट 02 का लोकार्पण, शा.प्रा.शाला छिल्पा में नवनिर्मित शाला भवन का लोकार्पण, 10 लाख लागत से विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण, डी.एम.एफ. एवं सर्व षिक्षा अभियान मद से स्वीकृत 7 लाख लागत के शा.प्रा.शाला अमहा टोला के बाउण्ड्रीवाल का शिलान्यास, आदिम जाति सहकारी समिति छिल्पा के बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह छिल्पा में सोहनलाल साहू के घर में श्रीमद भागवत महापुराण कथा में सम्मिलित होंगे। खाद्य मंत्री श्री सिंह कथा में सम्मिलित होने के पश्चात परासी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
खाद्य मंत्री श्री सिंह 27 अप्रैल को प्रातः 11.00 बजे परासी से चोलना के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 12 बजे चोलना पहुँचकर 06 करोड़ 63 लाख रुपये से स्वीकृत स्टोरेज वियर का लोकार्पण एवं 333.31 लाख लागत के आदिवासी सीनियर छात्रावास में नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 01.30 बजे चोलना से खूंटाटोला के लिए प्रस्थान करेंगे एवं खूंटाटोला पहुँचकर खूंटाटोला में शा.उ.मा.वि. में 185.39 लाख लागत के नवीन भवन 10 कक्ष का शिलान्यास एवं विद्युत सब स्टेशन खूंटाटोला का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात खूंटाटोला से धनगवां पूर्वी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 03.30 बजे धनगवां पूर्वी पहुँचकर शा.उ.मा.वि. धनगवां पूर्वी में आ.जा.क. विभाग से नवनिर्मित 14 अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण करेंगे। खाद्य मंत्री श्री सिंह शाम 04.30 बजे धनगवां पूर्वी से जैतहरी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं शाम 05.00 बजे जैतहरी पहुँचकर 333.31 लाख लागत के सी.आदि. बालक छात्रावास के नवीन भवन का शिलान्यास एवं आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास जैतहरी में 333.31 लाख लागत के नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात जैतहरी से परासी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं वहां रात्रि विश्राम करेंगे।
खाद्य मंत्री श्री सिंह 28 अप्रैल को प्रातः 11.00 बजे परासी से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 12.00 बजे अनूपपुर पहुँचकर शा. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में अतिरिक्त निर्माण ब्लॉक (क्लास रूम, लैब एवं बालिका छात्रावास) तथा कार्यशाला का शिलान्यास एवं मॉडल स्कूल अनूपपुर में 5.50 करोड़ लागत के 100 सीटर बालिका छात्रावास भवन एवं 50 सीटर बालक छात्रावास भवन का लोकार्पण करेंगे। खाद्य मंत्री श्री सिंह शाम 05.00 बजे अनूपपुर से परासी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं वहां शाम 06.00 बजे पहुँचेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।
खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह 26 अप्रैल को प्रातः 11.00 बजे परासी से बम्हनी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 12.00 बजे बम्हनी पहुँचकर बम्हनी में 13.72 लाख लागत के शा.प्रा. शाला डिण्डौरी टोला, 13.72 लाख लागत के शा.प्रा. शाला बरटोला में बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण, प्रमोद महरा के घर से कठना की ओर पहुँच मार्ग का शिलान्यास, बम्हनी से धनपुरी पहुँच मार्ग में निर्मित ग्रेवल मार्ग का लोकार्पण, 337.96 लाख लागत के शा.उ.मा.वि. बम्हनी में नवीन भवन का शिलान्यास एवं आ.ज.क. मद से 10 लाख लागत के बालक छात्रावास बम्हनी के बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण करेंगे। खाद्य मंत्री श्री सिंह दोपहर 3 बजे बम्हनी से छिल्पा के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 03.15 बजे छिल्पा पहुँचकर 7 लाख लागत के नवनिर्मित पी.सी.सी. सड़क निर्माण चिड्डू बैगा के घर से तमू के घर की ओर पहुँच मार्ग का लोकार्पण, फुनगा सेमरिहा मुख्य मार्ग से पतेराटोला होते हुए बम्हनी पहुँच मार्ग मनरेगा मद से स्वीकृत ग्रेवल मार्ग का शिलान्यास, शासकीय हाईस्कूल छिल्पा में 14-14 लाख लागत के नवनिर्मित बाउण्ड्रीवाल पार्ट 01 एवं पार्ट 02 का लोकार्पण, शा.प्रा.शाला छिल्पा में नवनिर्मित शाला भवन का लोकार्पण, 10 लाख लागत से विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण, डी.एम.एफ. एवं सर्व षिक्षा अभियान मद से स्वीकृत 7 लाख लागत के शा.प्रा.शाला अमहा टोला के बाउण्ड्रीवाल का शिलान्यास, आदिम जाति सहकारी समिति छिल्पा के बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह छिल्पा में सोहनलाल साहू के घर में श्रीमद भागवत महापुराण कथा में सम्मिलित होंगे। खाद्य मंत्री श्री सिंह कथा में सम्मिलित होने के पश्चात परासी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
खाद्य मंत्री श्री सिंह 27 अप्रैल को प्रातः 11.00 बजे परासी से चोलना के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 12 बजे चोलना पहुँचकर 06 करोड़ 63 लाख रुपये से स्वीकृत स्टोरेज वियर का लोकार्पण एवं 333.31 लाख लागत के आदिवासी सीनियर छात्रावास में नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 01.30 बजे चोलना से खूंटाटोला के लिए प्रस्थान करेंगे एवं खूंटाटोला पहुँचकर खूंटाटोला में शा.उ.मा.वि. में 185.39 लाख लागत के नवीन भवन 10 कक्ष का शिलान्यास एवं विद्युत सब स्टेशन खूंटाटोला का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात खूंटाटोला से धनगवां पूर्वी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 03.30 बजे धनगवां पूर्वी पहुँचकर शा.उ.मा.वि. धनगवां पूर्वी में आ.जा.क. विभाग से नवनिर्मित 14 अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण करेंगे। खाद्य मंत्री श्री सिंह शाम 04.30 बजे धनगवां पूर्वी से जैतहरी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं शाम 05.00 बजे जैतहरी पहुँचकर 333.31 लाख लागत के सी.आदि. बालक छात्रावास के नवीन भवन का शिलान्यास एवं आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास जैतहरी में 333.31 लाख लागत के नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात जैतहरी से परासी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं वहां रात्रि विश्राम करेंगे।
खाद्य मंत्री श्री सिंह 28 अप्रैल को प्रातः 11.00 बजे परासी से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 12.00 बजे अनूपपुर पहुँचकर शा. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में अतिरिक्त निर्माण ब्लॉक (क्लास रूम, लैब एवं बालिका छात्रावास) तथा कार्यशाला का शिलान्यास एवं मॉडल स्कूल अनूपपुर में 5.50 करोड़ लागत के 100 सीटर बालिका छात्रावास भवन एवं 50 सीटर बालक छात्रावास भवन का लोकार्पण करेंगे। खाद्य मंत्री श्री सिंह शाम 05.00 बजे अनूपपुर से परासी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं वहां शाम 06.00 बजे पहुँचेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।

0 Comments