Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

1 जुलाई से बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे जनरल कोच में सफर बंद हो जाएगी सेकंड सीटिंग की व्यवस्था


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन अंतर्गत यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है कि 1 जुलाई 2022 से यात्री बिना रिजर्वेशन के जनरल कोच में सफर कर सकेंगे।उन्हें स्टेशनों से बुकिंग काउंटर में जनरल टिकट मिलने लगेगी।कोरोना काल से सेकंड सीटिंग की व्यवस्था प्रारंभ थी जिसमें आरक्षण कराने के बाद ही यात्री सफर कर सकता था।रेलवे बोर्ड ने 28 फरवरी 2022 से जनरल टिकट शुरू करने का आदेश दिया था लेकिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने अभी तक जनरल टिकट शुरू नहीं की जिसके पीछे कारण बताया जाता है कि लोगों ने फरवरी में ही टिकट आरक्षित करा ली थी जिसकी वजह से जनरल टिकट शुरू नहीं की जा रही है तकनीकी समस्या के कारण लोगों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही।रेलवे सूत्रों ने बताया कि अगर वर्तमान में सामान्य कोच में जनरल टिकट शुरू कर दी जाएगी तो आए दिन यात्रियों के बीच विवाद होगा। इस वजह से एक्सप्रेस ट्रेनों में अब तक जनरल टिकट शुरू नहीं की गई।पता चला है कि यात्रियों को 1 जुलाई 2022 से जनरल टिकट मिलने लगेगी जब तक यात्रियों को जनरल बोगी में भी सीट आरक्षित कराकर यात्रा करना पड़ेगा। बताया गया कि कोरोना के पूर्व की स्थिति की तरह सभी एक्सप्रेस मेल ट्रेनों में सामान्य कोच में किराया पूर्ववत रहेगा। 1 जुलाई 2022 से पुराने सिस्टम में यात्री यात्रा कर सकेंगे पूर्व की तरह स्टॉपेज भी सभी बहाल हो जाएंगे जिससे छोटे-छोटे स्टेशनों के यात्रियों को भी सुविधाएं मिलने लगेगी सभी ट्रेने अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार चलने लगेंगी।
                        ज्ञातव्य हो कि अधिकांश रेलवे जोन ने सामान्य टिकट व्यवस्था लागू कर दी।लेकिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में आज दिनांक तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दूसरे जोन से यात्री सामान्य टिकट लेकर यात्रा कर रहा है लेकिन बिलासपुर जोन में आने के बाद उसी वापसी के लिए सामान्य टिकट नहीं मिल रही है जिससे यात्री रेलवे की इस नीति से काफी परेशान है। जो दोहरा मापदंड अपना रही है।लोगों ने रेल मंत्री को ट्वीट कर तत्काल पूरे भारतीय रेलवे में एक सी व्यवस्था प्रारंभ करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments