Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

क्षय रोग उन्मूलन के सार्थक प्रयास आवश्‍यक-कलेक्टर

 

क्षय उन्मूलन कार्यक्रम 
का कलेक्टर ने किया शुभारम्भ
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) विश्‍व क्षय दिवस 24 मार्च के अवसर पर पूर्ण संकल्प संयुक्त प्रयास के तहत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारम्भ कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम में किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते, डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी, डॉ. आर.पी. सोनी, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील नेमा, जिला क्षय अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 
                इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि क्षय उन्मूलन के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 तक टीबी मुक्त भारत का आव्हान किया है, जिसके उन्मूलन के लिए जनजागरूकता के सार्थक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने जिले के शत-प्रतिशत क्षय रोगियों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अमले ने विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदारी से प्रभावी कार्य किया है, जिससे स्वास्थ्य अभियानों को गति मिल सकी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं तथा अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी तथा सतत स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कार्य करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भी उल्लेखनीय कार्य किया गया है। गर्भवती, धात्री माताओं, कुपोषित बच्चों के लिए अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। कलेक्टर सुश्री मीना ने इस अवसर पर कहा कि जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हृदय रोग से ग्रसित 4 बच्चों की शल्य चिकित्सा उपलब्ध कराकर बच्चों को नवजीवन प्रदान किया गया है, जो सराहनीय पहल है। उन्होंने इस तरह के कार्यों को उल्लेखनीय निरूपित करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा कार्य की सराहना की। उन्होंने नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके योजनांतर्गत हृदय रोग से पीड़ित डेढ़ माह की सृष्टि महरा ग्राम सिवनी (जैतहरी), जानवी राठौर उम्र 7 वर्ष ग्राम अमगवां (जैतहरी), सक्षम गोले उम्र 1 वर्ष ग्राम सिंघौरा (जैतहरी), अनिरुद्ध सोनी उम्र 8 वर्ष कोतमा के हृदय रोग से पीड़ितों के सफल शल्य क्रिया तथा उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने में सीएमएचओ डॉ. एस.सी. राय तथा एनएचएम के डीपीएम श्री सुनील नेमा व आरबीएसके योजना के प्रभारी डॉ. के.पी.सिंह व उनके स्टॉफ के द्वारा किए गए पवित्र कार्य की सराहना की। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना हृदय रोग का सफल उपचार प्राप्त करने वाले बच्चे सृष्टि महरा, जानवी राठौर, अनिरुद्ध सोनी से मिलीं तथा उनका कुशलक्षेम लेते हुए अभिभावकों से चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बच्चों को उपहार दिए। अभिभावक इस अवसर पर भावविभोर होते दिखे। उन्होंने बच्चों के सफल शल्य क्रिया उपचार हेतु राज्य शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई तथा इस कार्य में सहयोग के लिए कलेक्टर व सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य अमले के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।

रथ को कलेक्टर ने हरी 
झण्डी दिखाकर किया रवाना
विश्‍व क्षय दिवस 24 मार्च के अवसर पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत हम करतें हैं ये वादा टीबी मुक्त होगा मध्यप्रदेश हमारा, पूर्ण संकल्प संयुक्त प्रयास के तहत क्षय उन्मूलन जन जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. सोनी, बीएमओ अनूपपुर व जिला क्षय अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा, तहसीलदार भागीरथी लहरे, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments