Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अब शिक्षा के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी - बिसाहूलाल

 


शासकीय महावि.राजनगर के 
भवन का भूमिपूजन संपन्न 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) उच्च शिक्षा की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य राज्य शासन द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी प्रक्रिया के तहत स्थापित शासकीय महाविद्यालय राजनगर के नवीन भवन की आधारशिला रखने मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री बिसाहूलाल सिंह के मुख्य अतिथि में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक कोतमा, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व विधायक कोतमा दिलीप जायसवाल,जिला पंचायत अनूपपुर के सहकारिता एवं उद्योग समिति की सभापति

श्रीमती सरला सिंह,आधाराम वैश्य, अजय शुक्ला,उदय प्रताप सिंह,रामदास पूरी,धर्मेंद्र सिंह,सुनील चौरसिया,राम नरेश गर्ग मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल शहडोल के कार्यपालन यंत्री सीडी सोनारे अग्रणी कॉलेज शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह बघेल शासकीय महाविद्यालय राजनगर की प्राचार्य डॉ. माया पारस सहित नागरिक, व्यापारिक, अभिभावक महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
            खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के द्वारा 4 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नवीन शासकीय महाविद्यालय राजनगर नवीन भवन के लिए भूमि पूजन छोटी भलमुड़ी शांति नगर कॉलोनी राज नगर में किया गया।
                     इस अवसर पर अतिथियों ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी तथा नवीन महाविद्यालय भवन के निर्माण से बच्चों को मिलने वाली उच्च शिक्षा व्यवस्था को मील का पत्थर निरूपित करते हुए विद्यार्थियों को खूब मन लगाकर पढ़ने व नगर को गौरवान्वित करने की बात कही गई। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि राजनगर में कालेज भवन के निर्माण हो जाने से क्षेत्रीय बच्चों को महाविद्यालयीन शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अनूपपुर में शीघ्र ही नर्सिंग कॉलेज प्रारंभ  किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments