Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे मजदूर कांग्रेस ने स्वच्छता अभियान व संगठन की गतिविधियों की कि समीक्षा स्वागत विदाई समारोह संपन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा मनेंद्रगढ़ की प्रथम ब्रांच काउंसिल बैठक दिनांक 16 मार्च 2022 को मनेंद्रगढ़ कार्यालय में आयोजित कि गई।बैठक में संयुक्त महामंत्री व सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव के मार्गदर्शन में सदस्यता अभियान व संगठन के गतिविधियों की समीक्षा की गई।बैठक के बाद रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा मनेंद्रगढ़ कार्यालय में स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया।जिसमें मनेंद्रगढ़ के पूर्व सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ मनोज सिंह के बिजुरी स्थानांतरण होने पर जी. शंकर राव सेवानिवृत्त ट्रेन मेनेजर ( गार्ड ) एवं मुस्ताक खान सेवानिवृत्त ट्रेन मेनेजर ( गार्ड ) का सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह साथ ही नवागत मनेंद्रगढ़ सीनियर सेक्शन इंजीनियर  रेल पथ राजेश श्रीवास्तव का स्वागत अभिनंदन किया गया।
                        विदाई समारोह को संबोधित करते हुए पी डब्लू आई मनोज सिंह ने कहा कि रेलवे मजदूर कांग्रेस एक अनुशासित संगठन है मजदूर कांग्रेस के चुनाव जितने पर एक महत्वपूर्ण परिवर्तन आया है।रेलवे कर्मचारियों में भय का माहौल खत्म हुआ साथ सभी विभागों के रिस्टेचरिंग को लागू किया गया।ट्रैकमैन के 14 वर्षों से रुके हुए 10 प्रतिशत इंटक कोटा लागू कराकर ट्रैकमैन के निरंतर विभाग परिवर्तन करा रही है।सेवानिवृत्त गार्ड जी. शंकर राव व मुस्ताक खान ने विदाई अभिनंदन समारोह के सम्मान के लिए मजदूर कांग्रेस का आभार व्यक्त किया।नवागत पी डब्लू आई राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि मजदूर कांग्रेस के सभी नेता मिलनसार व योग्य है हर वर्ग के रेल कर्मचारियों से सीधा संवाद के साथ रेलवे कालोनी में सड़क , पानी , बिजली जैसी हर विकास के कार्य कर रही है।सभा का शानदार संचालन शाखा सचिव राजेश खोबरागड़े ने किया बैठक समारोह में शाखा अध्यक्ष राघवेन्द्र वर्मा , कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अहिरवार , उपाध्यक्ष वी. पी. तिवारी , एल. आर.मीणा , सचिव राजेश खोबरागड़े , सहसचिव एच. एन. श्रीवास्तव , राजीव गुप्ता , मनोहर पासवान , अरुण दास , संगठन सचिव मोहम्मद मुबारक , मोहम्मद फजल , कोषाध्यक्ष खुर्शीद आलम , ब्रांच काउंसलर जगजाहिर लाल , राकेश सहानी , साइंस कुमार ,ए. मुरली , तरुण बाग आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments