Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन मे अब पेटीएम एवं क्यूआर कोड की सुविधा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे प्रशासन, उपलव्ध संसाधनों के तहत क्रमिक एवं चरणबद्ध तरीके से यात्रियों को नित नये सुविधा उपलव्ध कराने के प्रति संकल्पित एवं प्रतिबद्ध है।
           इसी संदर्भ में यात्रियों को टिकट काउण्टरों में लगने वाली कतारों से निजात दिलाने, शीघ्र टिकट उपलव्ध कराने, टिकटिंग प्रणाली को गतिशील बनाने तथा डिजीटल लेनदेन प्रक्रिया को बढावा देने के उद्देश्य से मंडलों के 19 प्रमुख स्टेशनों में 36 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 
    स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन से स्मार्ट कार्ड के अलवा दिनांक 10/02/22 से पेटीएम एंव क्यूआरकोड से द्वितीय श्रेणी का अनारक्षित टिकट प्राप्त की जा सकती है। 
यह सुविधा डिजीटल इंडिया लेनदेन प्रणाली को बढावा देने मे सार्थक कदम साबित होगा साथ ही यात्रियों को आसानी से टिकट प्राप्त होगी व टिकट काउण्टरों में लगने वाली कतारों से निजात मिलेगी तथा टिकटिंग प्रणाली में गतिशीलता भी आएगी।

Post a Comment

0 Comments