(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जल जीवन मिशन में लाभान्वित ग्रामीण परिवारों से मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वचुर्अल संवाद किया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जल जीवन मिशन में जिन जिलों में ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाया गया है, उनमें से 16 जिलों के एक-एक ग्राम के लाभाथिर्यों से संवाद किया गया। जिसके तहत अनूपपुर जिले के ग्राम हरार्टोला निवासी ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की सदस्य श्रीमती ममता चंद्रवंशी से जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सभागार में आयोजित वचुर्अल संवाद कायर्क्रम के माध्यम से नल से जल प्रदाय से हुई सुगमता और जल जीवन मिशन की योजनाओं के लाभ के संबंध में संवाद किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी हषर्ल पंचोली, पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के समिति के प्रधान हीरा सिंह श्याम, उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कायर्पालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा, सहायक यंत्री एस.सी. दुबे, जल निगम के महाप्रबंधक गौरव सिंघई, प्रबंधक उमाकांत चैधरी, प्रबंधक जन सहभागिता सुशीला मरावी तथा बड़ी संख्या में लाभान्वित परिवार के सदस्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नल से जल के लाभाथीर् ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से वचुर्अली संवाद कर रहे थे। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन में अब तक 46 लाख 11 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल पहुंचाया जा चुका है। प्रदेश में 4 हजार 44 ग्राम ऐसे हैं जहां हर घर में जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है। मिशन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम द्वारा प्रदेश के लगभग हर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में नल से जल प्रदाय की योजनाओं के कायर् किए जा रहे हैं। अनूपपुर जिले के किरगी समूह योजना में 36 गांवों के 7 हजार 550 ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाया गया है। जिसकी लागत 66.10 करोड़ है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अनूपपुर जिले के ग्राम हरार्टोला निवासी श्रीमती ममता चंद्रवंशी से संवाद करते हुए पूछा कि घर पर पानी आने से आपकी जिन्दगी में क्या बदलाव आया है। जिस पर ममता चंद्रवंशी ने बताया कि जब घर पर नल नहीं था तो पानी के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। घर से दूर तालाब, बांध में निस्तार के साथ ही पानी लाना पड़ता था। जिससे एक बार उनके परिवार की एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई थी। बहन भी नहाते वक्त बांध में डूबने से बच गई। अब घर पर ही सुलभ तरीके से जल की उपलब्धता है। उन्होंने ग्रामीण परिवारों के घर तक नल से जल प्रदाय करने हेतु मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार ज्ञापित किया। संवाद के अवसर पर समूह की महिला सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सम्मान में,भारत में नाम कमा गए हो मोरे शिवराज भैया, गांवन-गांवन नल लगवाए मोरे शिवराज भैया, जनता के प्यास बुझा रहे मोरे शिवराज भैया स्वरचित गीत की प्रस्तुति दी गई। हरार्टोला समूह की महिला सदस्यों द्वारा प्रस्तुत स्वरचित गीत से मुख्यमंत्री मंत्रमुग्ध हो गए और प्रसन्न होकर उन्होंने 11 हजार रुपये की राशि वाद्य यंत्र हेतु भेंट देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को हर घर जल योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सक्रिय भूमिका का निवर्हन करने के लिए प्रेरित किया।
वचुर्अल माध्यम
से किया संबोधित
वचुर्अल माध्यम
से किया संबोधित
जल जीवन मिशन के तहत लाभान्वित ग्रामीण परिवारों को वचुर्अल माध्यम से संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि घर-घर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के संकल्प के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को लाभान्वित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वर्ष 2024 तक हर घर नल की कल्पना को साकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेयजल की उपलब्धता घर-घर न होने से बेटियों, बहनों को पेयजल की उपलब्धता के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता था। इस दर्द को सरकार ने महसूस किया और योजना बनाकर जल की उपलब्धता के लिए कार्य करने का परिणाम है कि प्रदेश के अनेक ग्रामीण अंचलों में घर तक जल की उपलब्धता सहज हुई है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतगर्त केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर योजना का संचालन कर रहे हैं। 45 हजार करोड़ रुपये खर्च कर सरकार हर घर तक नल के माध्यम से जल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। उन्होंने लोगों से अपेक्षा की कि वह पानी की एक-एक बूंद को सहेंजेंगे तथा योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए समिति के माध्यम से जल कर का संग्रहण सुनिश्चित करेंगे। जिससे योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जल जीवन मिषन के अंतगर्त 46 लाख से अधिक ग्रामीणों के घर तक नल से जल पहुंचाया जा चुका है। प्रदेश में 4 हजार 44 ग्राम ऐसे हैं जहां हर घर में जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है। आगे प्रदेश के हर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल प्रदाय योजना के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामों में जल एवं स्वच्छता समिति को सक्रिय किया गया है। स्वसहायता समूहों को जल कर संग्रहण हेतु जिम्मेदारियां दी गई हैं। उन्होंने हर घर नल योजना के क्रियान्वयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लाभान्वित परिवारों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
0 Comments