Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

राजस्थान और म.प्र.के जनजातियों के विकास हेतु आईजीएनटीयू व भूपाल नोबल्स विश्ववि. के बीच एमओयू

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) उदयपुर जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षण सृजन एवं विस्तार के लिए अनुसंधान गतिविधियों से संबंधित सामान्य लक्ष्यों के साथ और सहयोगी अनुसंधान हित और विशेषज्ञता के क्षेत्रों में आपसी सहयोग और आदान-प्रदान के विकास के लिए 14 फरवरी 2022 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक और भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर (राजस्थान) ने एक हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन में प्रवेश किया। जिसमें प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी माननीय कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय, अमरकंटक, मध्यप्रदेश एवं प्रोफेसर एन. बी. सिंह, कुलपति भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर (राजस्थान) की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
इस अवसर पर प्रोफेसर एन. बी. सिंह ने कहा कि "भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर (राजस्थान)" उदयपुर और इसके आस-पास के जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा एवं शोध का स्तर बढ़ाने हेतु प्रयासरत है, कुछ इसी तरह का कार्य इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय,अमरकंटक में होता है। आज जनजातियों को आगे बढ़ाने के लिए सम्वाद आवश्यक है। जनजाति विकास के लिए शिक्षा को व्यवहार से जोड़ने के लिए दोनों संस्थाओं बीच यह हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन मील का पत्थर साबित होगा।
प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी माननीय कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक, मध्यप्रदेश ने आभासीय मंच को संबोधित करते हुए कहा के विश्विद्यालय के प्रत्येक पाठ्यक्रम में जनजाति विषयों को शामिल किया गया है। इस क्षेत्र में कई तरह की चुनोतियाँ हैं। इस अंचल में विश्विद्यालय के होने से जनजातियों में शिक्षा का स्तर बढ़ा है। जिसमें इस तरह के हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का महत्वपूर्ण योगदान है। यहां पर प्रचुर मात्रा में ज्ञान छुपा हुआ है हमें आवश्यकता है उसको बाहर निकालने कि, उसे आधुनिकता शिक्षा प्रणाली से जोड़ने की, इनके ज्ञान को वैज्ञानिक ज्ञान के साथ जोड़ने की। उद्यमशीलता, सहभागिता और आत्मनिर्भरता के साथ अध्ययन और अनुसंधान से वित्तीय समावेश संभव हो सकेगा जो इस क्षेत्र के लिए अति आवश्यक है। आपके साथ किया गया हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन से दोनों क्षेत्रों के  जनजातियों के ज्ञान का आदान - प्रदान हो सकेगा और शोध कार्य के लिए विद्यार्थियों को नई राह मिलेगी। जिससे यह हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन कारगर सिद्ध होगा एवं नई शिक्षा नीति को बल मिलेगा। अतः अमरकंटक से आपका काम निष्कंटक बने मैं इसकी शुभकामना देता हूं। 
एमओयू सेल, इंटरनेशनल अफेयर ऑफिस, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन समझौता ज्ञापन समारोह में, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक और भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर (राजस्थान) कुलपति एवं गणमान्य नागरिक  जुड़े। जिसमें प्रोफेसर आलोक श्रोत्रिया(अकादमिक - अधिष्ठाता) ने अतिथियों और इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया। स्वागत भाषण में, प्रो.श्रोत्रिया ने स्थापना के बाद से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अकादमिक और अनुसंधान गतिविधियों को संक्षेप में प्रस्तुत किया। एमओयू सेल की ओर से प्रो.नवीन के शर्मा द्वारा एमओयू की प्रस्तावना रखी गई। सभी आगन्तुकों को धन्यवाद विश्विद्यालय के कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन द्वारा दिया गया। प्रो. ए.के. शुक्ला वरिष्ठतम संकाय सदस्य, विभिन्न संकाय के डीन और विभिन्न विभाग के प्रमुख और प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित थे एवं भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर (राजस्थान) के गणमान्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति के बीच प्रमुख दस्तावेज पर हस्ताक्षर हुए। एमओयू समारोह का संचालन आईजीएनटीयू अमरकंटक के एमओयू सेल के सदस्य डॉ. विजय प्रमाणिक ने किया।

Post a Comment

0 Comments