Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शासकीय महाविद्यालय केशवाही में रोजगारमूलक उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) शासकीय महाविद्यालय केशवाही में छात्र छात्राओं में स्वरोजगार जागरुकता एवं कौशल विकास विकसित करने के उद्देश्य से नेहरु युवा केन्द्र के सौजन्य उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.नीरज श्रीवास्तव ने माॅ सरस्वती की पूजन -अर्चन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया तथा छात्रों में कौशल विकास की आवश्यकता एवं  रोजगार जागरुकता पर प्रकाश डाला।अपने प्रेरक वक्तव्य में डाॅ.श्रीवास्तव ने छात्रों को आत्म अवलोकन कर अपनी प्रतिभा को पहचान कर उसे विकसित करने का आह्वान किया।महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डाॅ. दीप्ति सिंह,डाॅ.राजमणि साकेत, राजेन्द्र कुमार गुप्ता,क्रीडा अधिकारी डाॅ. गजाला साहीन, श्रीमती  चांदनी बेगम ने अपने उद्गार व्यक्त किये।कार्यक्रम का सफल संचालन गंथपाल राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर अधिकाधिक छात्र छात्राओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चत कर कार्यक्रम में और रोचकता प्रदान कर दी।कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक साहू,अमर नारायणी,उत्कर्ष प्रताप सिंह,मुकेश वर्मा,बृजलाल पाव और हेमन्त सिंह का योगदान सराहनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments