Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों के सोशल आडिट की कायर्वाही 20 मार्च तक

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश में पीएम किसान योजना अंतगर्त लाभान्वित हितग्राहियों के संबंध में सोशल आडिट की कायर्वाही 08 फरवरी 2022 से प्रारंभ हो गई है जो 20 मार्च 2022 तक की जानी है, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में वतर्मान में पीएम किसान के लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों की सूची चस्पा कर प्रदर्शित की जायेगी। उसके उपरान्त 16 फरवरी 2022 से 20 फरवरी 2022 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर सूची का वाचन किया जाएगा एवं प्रारूप-1 में अपात्र हितग्राहियों का सूचीकरण कारण सहित किया जायेगा तथा प्रारूप-2 में ऐसे पात्र हितग्राही जो पीएम किसान लाभ से छूटे हुए हैं की सूची तैयार की जायेगी। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि समय पर ग्राम सभा में उपस्थित होकर सोशल आडिट को सफल बनाने में सहयोग करें।

Post a Comment

0 Comments