Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले में स्थापित 11 खनिज रेत जांच नाके तत्काल प्रभाव से कलेक्टर सुश्री मीना ने किए गए समाप्त

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) अनूपपुर जिला अंतर्गत 11 खनिज रेत जांच नाके स्थापित  किए गए थे। खनिज रेत जांच नाकों के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों एवं अनियमितता पाए जाने पर कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर जिले के बकही मुख्य मार्ग सीतापुर पुल के पास, राजेन्द्रग्राम मुख्य मार्ग के सकरा तिराहे, जरियारी के पास चोलना जैतहरी मुख्य मार्ग पर, ग्राम गोबरी राजेन्द्रग्राम मार्ग पर, शासकीय तुलसी कॉलेज के पास तिपान नदी पर, पोंड़की मार्ग के करंगरा घाट, जैतहरी मुख्य मार्ग पर जैतहरी डिपो के पास, राजनगर के पास झिरियाटोला, कोतमा चंगेरी मुख्य मार्ग पर ग्राम चंगेरी तथा बिजुरी मुख्य मार्ग पर ग्राम कोठी में स्थापित खनिज रेत जांच नाकों को आगामी आदेश तक के लिए तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। उक्ताशय की जानकारी खनि अधिकारी सुश्री आशालता वैद्य द्वारा दी गई है।

Post a Comment

0 Comments