(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) केसरवानी वैश्य सभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान को पत्र लिखकर मांग किया है की सीधी जिला मुख्यालय के निकट कुकड़ी झर पंचायत के निवासी रामायण प्रसाद गुप्ता की बेटी कुमारी नम्रता उम्र लगभग 18 वर्ष दिनांक 4 जनवरी 2022 को शाम से गायब हो गई थी जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना सीधी में परिजनों ने तत्काल किया था।किंतु 2 दिनों तक कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई तथा 6 जनवरी को कुएं में बेटी नम्रता की लाश पाई गई है।जिसका पोस्टमार्टम 3 सदस्य टीम द्वारा कराया गया है किंतु दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि लगभग 1 सप्ताह के बावजूद अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिससे मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा बेटी नम्रता के अपहरण एवं हत्या की जांच एसआईटी गठन करा कर कराई जाए तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर विशेष न्यायालय में प्रकरण भेज कर निश्चित समय सीमा पर सुनवाई कर अपराधियों को फांसी की सजा सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन एवं शासन पहल करें।जिससे मध्यप्रदेश के प्रत्येक समाज एवं परिवार में इस तरह बेटी की हत्या जैसे जघन्य अपराध पर अंकुश लग सके।सीधी जिले की यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।सीधी जिले में पुलिस अब तक अकर्मण्य बनी हुई है जिसके कारण समाज में भारी आक्रोश है।प्रदेश अध्यक्ष श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री जी को आग्रह करते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग किया है।
0 Comments