Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शा.महाविद्यालय केशवाही में सोल्लास पूवर्क मनाया गया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा)  26 जनवरी, गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व का गरिमामय आयोजन महाविद्यालय के प्रांगण में सोल्लास पूवर्क कोविड नियमों के अनुरुप सम्पन्न हुआ।  महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. नीरज श्रीवास्तव ने अमर शहीदों का नमन करते हुए महापुरुषों के चित्र में माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन कर ध्वज वंदन कर ध्वजारोहण किया। छात्रा-छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति कर भारत माता की जयघोश करते हुए हमारे महापुरुषों एवं अमर शहीदों के सम्मान में जयनारे लगाये।  इस अवसर पर, डाॅ. त्रिपाठी ,उपेन्द्र प्रताप सिंह , थाना प्रभारी श्री तिवारी जी, इंडियन बैक की शाखा प्रबंधक श्रीमती लतिका मिश्रा,जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत केशवाही के सरपंच, उपसरपंच विष्णु दत्त शर्मा, सचिव  सुरेश भट्ट, विजय प्रताप शासकीय.मा.विद्यालय विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह, कन्या उ. मा. विद्यालय के प्राचार्य रामभुवन तिवारी, लक्ष्मण सोनी, योगेश प्रताप सिंह, छात्रावास के अधीक्षक हरीश सिंह, महाविद्यालय में पदस्थ सहायक प्राध्यापक डाॅ. दीप्ति सिंह, जमुना प्रसाद नामदेव, डाॅ. राजमणि साकेत,राजकुमार गुप्ता, (क्रीड़ा अधिकारी) राजेन्द्र कुमार गुप्ता (ग्रंथपाल),अजय साहू एवं श्री सिंह सहित गणमान्य नागरिकों सहितएवं विभिन्न विभागों के कमर्चारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण एवं अतिथियों के जलपान के पश्चात कायर्क्रम सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments