(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार खाद्य मंत्री श्री सिंह 22 जनवरी को सुबह 7 बजे भोपाल से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 6 बजे परासी (अनूपपुर) पहुंचेंगे व रात्रि विश्राम करेंगे। 23 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे परासी (अनूपपुर) से ग्राम धुरवासिन के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरान्ह 12 बजे ग्राम धुरवासिन पहुंचकर 43.88 लाख रुपए की लागत से अस्पताल भवन का भूमि पूजन करेंगे। तत्पश्चात आप स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत अपरान्ह 02.30 बजे ग्राम सोनमौहरी में 43.88 लाख रुपये की लागत से अस्पताल भवन का भूमिपूजन करेंगे। शाम 5 बजे ग्राम पिपरिया में 43.88 लाख की लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र सी.एच.ओ. रेसीडेन्स का भूमिपूजन करेंगे। तत्पश्चात आप ग्राम परासी अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 24 जनवरी को ग्राम परासी से जैतहरी हेतु प्रस्थान करेंगे। अपरान्ह 12 बजे से 2 बजे तक नगर परिषद जैतहरी द्वारा 50 लाख की लागत से वार्ड क्र. 01 में सामुदायिक भवन का लोकार्पण, वार्ड क्र. 10 एमपीईबी के पीछे 3 लाख की लागत से निर्मित आरसीसी नाली निर्माण का लोकार्पण, वार्ड क्र. 5 में 32 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण, वार्ड क्र. 3 में 8 लाख रुपये की लागत से सिद्ध बाबा डोंगरिया में आरसीसी शेड का निर्माण एवं वार्ड क्र. 01 में सिद्दीकी के घर से खिन्ना नाला तक रुपये 8 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड का भूमि पूजन करेंगे। इसके पश्चात 02.00 बजे जैतहरी में भाजपा के बूथ विस्तारक अभियान में भाग लेंगे दोपहर 02.30 बजे का समय आरक्षित रहेगा दोपहर 03.00 बजे जैतहरी से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे दोपहर 04.00 बजे अनूपपुर आगमन होगा जहां पर भाजपा के बूथ विस्तारक अभियान में भाग लेंगे तत्पश्चात आप सायं 5 बजे अनूपपुर से ग्राम परासी के लिए प्रस्थान करेंगे। 25 जनवरी को ग्राम परासी (अनूपपुर) से मण्डला जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 6 बजे मण्डला पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे। अपरान्ह 3 बजे मण्डला से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। दौरा कार्यक्रम में शासन द्वारा जारी कोविड-19 नियंत्रण संबंधी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु कहा गया है।
0 Comments