Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जनजाति विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में आयोजित हुआ प्रेरणा कार्यक्रम का समापन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के समाज कार्य विभाग द्वारा 17 से 22 जनवरी तक विभाग के 6वें बैच के नवीन छात्रों हेतु प्रेरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन विभाग की विभागाध्यक्ष एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. रंजू हाशमी साहू ने किया। यह कार्यक्रम विभाग द्वारा छात्रों को पाठ्यक्रम से परिचित कराने का एक अनूठा प्रयास है जोकि विभाग की स्थापना के बाद से आयोजित किया जा रहा है। छात्रों को  सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के लिए सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों और विकास क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया। केरल की डॉ. अंजू सोसन जॉर्ज, अमेरिका की टेक्सास यूनिवर्सिटी से डॉ. राम शेफर्ड भीनावेनी, केकेएचएसओयू असम से डॉ. मृदुस्मिता दुआरा, सुश्री स्वाति मुरली, हकदारश एम्पावरमेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर से, श्री डाल्टन, फिल्म समीक्षक दिल्ली, डॉ. वी सई कुमार, परामर्श चिकित्सक, चेन्नई से, डॉ. श्रीनी केआर पयागरी इनोवेशन सॉल्यूशंस, आईआईटी मद्रास, डॉ.जितेंद्र सिंह एनसीसी अधिकारी- इगाँराजविवि और श्री गुड्डू इगाँराजविवि से कार्यक्रम में वक्ता के रूप में मौजूद रहे। वक्ताओं ने कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर वक्तव्य प्रस्तुत किये, जिसमें सॉफ्ट स्किल्स, रिसर्च, फील्ड वर्क, सोशल वर्क विधि, एनसीसी, एनएसएस आदि शामिल हैं।
छात्रों ने विभिन्न कौशल हासिल किए, जिनमें सॉफ्ट स्किल्स, शोध के तरीके, सामुदायिक विकास में सामाज कार्य की भूमिका और सामुदायिक संवेदीकरण, पेशेवर सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका शामिल हैं। सीनियर ने जूनियर स्टूडेंट्स के साथ अपने अनुभव साझा किए। सत्र का उद्घाटन करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. रंजू हसीनी साहू ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है जहां नए प्रवेशित छात्रों ने कई पहलुओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो वे आने वाले दो वर्षों में सीखने जा रहे हैं, आगे प्रो. साहू विभाग द्वारा किये जा प्रयासों और गतिविधियों की सराहना ने किया। विभिन्न विषयों पर अनुभव मिलने पर प्रतिभागियों ने खुशी जाहिर किये। संकाय सदस्य डॉ. रमेश बी, डॉ. नागलिंगम और डॉ. दिव्या के ने विभिन्न विषयों पर सत्र लिया। कार्यक्रम की संयोजन डॉ. कृष्णमणि भगवती के द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने इस तरह के महत्वपूर्ण आयोजन के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना किये।

Post a Comment

0 Comments