Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जैतहरी के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखूंगी- श्रीमती नवरत्नी शुक्ला

 

गांधी चौराहा एवं स्टेडियम 
में नपध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) 73 वें गणतंत्र दिवस पर नगर परिषद जैतहरी के ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने नगर वासियों सहित सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि नगर परिषद के विकास में मैं अपने कार्यकाल में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखूंगी।जो भी शेष काम बचे हैं उसे अपने कार्यकाल में पूरा कर नगर वासियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराऊंगी।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नगर वासियों को समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में है।बहुत ही कम दर पर नल जल योजना कि सुविधा मात्र 35 रुपए में प्रतिमाह उपलब्ध कराऊंगी आरो का जल 24 घंटा उपलब्ध होगा।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साप्ताहिक सब्जी मंडी एवं हॉट बाजार के लिए जगह शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी।गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जैतहरी नगर को नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला द्वारा बड़ी सौगात दी गई। जिसके तहत हिंदू और मुस्लिम भाइयों को क्रिया कर्म के लिए हिंदुओं को मुक्तिधाम में लकड़ी एवं मुस्लिम भाइयों को कब्रिस्तान में पटिया मुफ्त उसी स्थान पर प्रदान कि जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों पूर्व सामुदायिक भवन जिसका मंत्री जी ने लोकार्पण किया बहुत ही कम दाम पर लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्दी कुछ कार्यों का शुभारंभ होगा जिसमें प्रमुख हैं वार्ड क्रमांक 8 में ऑडिटोरियम बिल्डिंग 1 करोड़ 06 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 1 में मुक्तिधाम निर्माण 25 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 4-5 में चंदन बगीचा सीसी रोड निर्माण 8 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 14-15 रानी तालाब सीसी रोड निर्माण 10 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 13 सीसी रोड निर्माण 10 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 12 सीसी रोड निर्माण कार्य 6 लाख रुपए,वार्ड क्रमांक 3 ठाकुर बाबा तालाब सौंदर्यीकरण एवं पार्क निर्माण कार्य 60 लाख रुपए,वार्ड क्रमांक 4 खेरमाई पहुंच मार्ग 12 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 4 खेरमाई प्रांगण सुंदरीकरण कार्य 7 लाख रुपए,वार्ड क्रमांक 10 नया तालाब सौंदर्यीकरण कार्य 25 लाख रुपए प्रमुख है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के समस्त वार्डों में और जो भी सुविधा शेष होगी उसे वे अपने अध्यक्ष के कार्यकाल में पूरी कराएंगी।कोई भी कोर कसर वह बाकी नहीं रखेगी।उन्होंने कहा कि वर्तमान में विकास कार्य जारी हैं और वह निरंतर जारी रहेंगे।उन्होंने नगर वासियों को अब तक दिए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बराबर सहयोग की अपेक्षा की।

Post a Comment

0 Comments