Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोविड जांच केन्द्र का प्रभारी कलेक्टर ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर में कोविड जांच केन्द्र का निरीक्षण किया तथा कोविड जांच से संबंधित संधारित रजिस्टर का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि कोविड जांच का सैम्पल दे रहे लोगों की पूरी जानकारी ली जाए, जिसमें उनका नाम, पिता,पति का नाम तथा निवास का पता एवं सम्पर्क सूत्र मोबाइल नम्बर जरूर हो, जिससे संबंधित की रिपोर्ट आने पर सहज सूचना दी जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि सैम्पल देने वाले व्यक्तियों को रिपोर्ट आने तक होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाए। कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों की सूचना संबंधित के साथ ही निकायों को भी दी जाए ताकि आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते, बीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments