Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अमरकंटक पुलिस ने किया अन्धी हत्या का पर्दाफाश दूसरी पत्नी एवं उसके भाई ने कबूला जुर्म

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) गत दिनों थाना अमरकंटक जिला अनूपपुर में इस आशय की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दुवारीघाट जंगल बिलासपुर में रोड़ के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसका चेहरा जला है। प्रकरण हत्या से संबंधित होने के कारण अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील प्रतीत हो रहा था। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश देते हुए एसडीओपी पुष्परागढ़ एवं थाना प्रभारी अमरकंटक को घटनास्थल पर पहुॅचने के निर्देश दिये। घटनास्थल का निरीक्षण से यह स्पष्ट हुआ कि मृतक की हत्या कर पहचान छिपाने के उद्देश्य से मृतक का चेहरा जला दिया गया है। पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ करते हुए घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ प्रारंभ की गई एवं वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर यह ज्ञात किया गया कि मृतक सुखराम पिता जैतराम मरावी निवासी ग्राम पिपरिया थाना गौरेला जिला जीपीएम (छ.ग.) है, जिसने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर ग्राम पमरा निवासी देवन्ती बाई को दूसरी पत्नी बनाकर 8-9 वर्ष से ग्राम पमरा थाना अमरकंटक में रह रहा था। विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा मृतक की पत्नी देवन्ती बाई से मृतक के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी देवन्ती बाई के द्वारा बताया गया कि उसका पति सुखराम आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। दिनांक 23/12/2021 की रात्रि को मृतक एवं उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ जिस दौरान मृतिका की पत्नी देवन्ती बाई लोहे के सब्बल से मृतक सुखराम मरावी पिता जैतराम मरावी के सिर व नाक में जोरदार प्रहार किया जिससे मृतक बेहोश हो गया जिसकी दिनांक 25/12/2021 को मृत्यु हो गई। मृत्यु होने के बाद मृतक के शव को देवन्ती बाई एवं उसके भाई शिवकुमार के बोलेरो वाहन क्र.एमपी 20 टी 8744 से दुवारी घाट जंगल बिलासपुर में रोड़ के किनारे फेक दिया गया। उक्त दोनों आरोपियों को अमरकंटक पुलिस की गठित विशेष टीम के द्वारा पकड़ा गया। 
      मृतक की पत्नी देवन्ती बाई एवं उसके भाई शिवकुमार दोनों आरोपियों के द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम बताते हुए अपना जुर्म स्वीकार कर लिया गया है, तथा घटना में प्रयुक्त लोहे के सब्बल एवं बोलेरो वाहन क्र. एमपी 20 टी 8744 पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है। 
         उक्त घटनाक्रम में थाना अमरकंटक में अपराध क्र. 293/21 धारा 302, 201 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। 
             अन्धी हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी अशीष भराडे, थाना प्रभारी अमरकंटक मनोज दीक्षित पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित थाना अमरकंटक की विशेष टीम एवं सायबर सेल के आर. 396 राजेन्द्र अहिरवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments