Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

एसडीएम श्री पुरी के नेतृत्व में नगरपालिका अनूपपुर में चलाया गया रोको-टोको अभियान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 से बचाव हेतु जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोको-टोको अभियान प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए जिलेवासियों को कोविड-19 से बचाव हेतु विशेष सावधानी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें।
       इन्हीं निर्देशों के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी के नेतृत्व में नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दुकानदारों, ग्राहकों को जागरूक करने रोको-टोको अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले नागरिकों की चालानी कार्रवाई कर जुर्माना लगाया गया। रोको-टोको अभियान के तहत आमजन को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के पालन हेतु जागरूक किया गया। साथ ही कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण के दोनो डोज लगाने के लिए आमजन को प्रोत्साहित करते हुए 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी कोविड-19 टीका लगाए जाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार भागीरथी लहरें, टीआई अमर वर्मा के साथ पुलिस एवं नगरपालिका का स्टाफ भी साथ था।

Post a Comment

0 Comments