Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर आयो. किया जाएगा मद्य निषेध संकल्प दिवस

 


अनूपपुर (ब्यूरो) 30 जनवरी 2022 को महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि के अवसर पर मद्य निशेध संकल्प दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति हेतु ई-शपथ लेने के संबंध में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों तथा समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारियों को सामाजिक न्याय एवं निःशक्‍तजन कल्याण जिला अनूपपुर के उप संचालक द्वारा नशे के खिलाफ एक जन आंदोलन प्रारंभ करने आउटरीच कार्यक्रम अंतर्गत ई-शपथ के लिए निर्देश दिए गए हैं। उप संचालक  सामाजिक न्याय ने बताया है कि वेबसाइट एमपी गवर्नमेंट इन पर जीवन को हां और नशे को न ई-शपथ लेने के लिए लिंक जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि युवा तथा समाज के सभी वर्गों में बढ़ती हुई मद्यपान तथा मादक पदार्थ द्रव्यों के सेवन प्रवृत्ति के रोकथाम के लिए इनसे होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं एवं समाज को अवगत कराया जाकर उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में मद्य निशेध संकल्प दिवस पर स्वेच्छा से मादक द्रव्यों तथा मदिरापान त्यागने हेतु संकल्प दिलाने एवं संकल्प लेने वालों से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य किया जाना है ताकि नशा मुक्ति के पक्ष में वातावरण का निर्माण किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments